भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जल्द ही किसी नाम पर मुहर लग सकती है. दिल्ली दौरे पर चल रहे सीएम कमलनाथ 27 अगस्त को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया और अहमद पटेल के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इसी बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का नाम तय हो जाएगा.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर अजय सिंह, बाला बच्चन, जीतू पटवारी, ओमकार सिंह मरकाम, उमंग सिंघार सरपट दौड़ रहे हैं. प्रदेश में सिंधिया समर्थक उन्हें प्रदेश की कमान सौंपने की मांग शुरु से ही कर रहे हैं, जबकि एक गुट पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सोनिया गांधी किसे पार्टी की कमान सौंपती हैं.
कांग्रेस सूत्रों की माने तो 27 अगस्त को सोनिया गांधी मध्यप्रदेश संगठन को लेकर एक अहम बैठक करने वाली हैं. इसी बैठक में मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर कौन बैठेगा, ये तय हो जाएगा. एआईसीसी चाहती है कि मध्यप्रदेश में ऐसा व्यक्ति प्रदेश अध्यक्ष बने, जो सरकार के साथ बेहतर समन्वय रख सके और सरकार की योजनाओं के जरिए जनता के बीच संगठन को मजबूत कर सके.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सीएम कमलनाथ का सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए समय नहीं दे पा रहे हैं. इसलिए इस पद के लिए जल्द ही नए नाम का ऐलान किया जा सकता है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी के राय मशवरे और आम सहमति से एक ऊर्जावान व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाएगा, जिससे मध्यप्रदेश संगठन की गतिविधियों को गति मिलेगी.