मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कमलनाथ ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत, कहा- ये केवल भारत में संभव है - पांच अगस्त को अयोध्या में होगा राम मंदिर शिलान्यास

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक वीडियो जारी कर राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि, राम मंदिर बनने की हर भारतीय की अपेक्षा थी. यह काम सभी की सहमति से हो रहा है.

kamal nath
कमलनाथ, पूर्व सीएम

By

Published : Jul 31, 2020, 2:46 PM IST

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि, राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है. यह केवल भारत में संभव है. कमलनाथ ने कहा कि, हम राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं.

कमलनाथ ने एक वीडियो जारी कर कहा कि, वे अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाल राम मंदिर शिलान्यास के कार्यक्रम और राम मंदिर निर्माण का स्वागत करते हैं. देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी कि, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. काम सभी भारतवासियों की सहमति से हो रहा है. यह काम केवल भारत में संभव है.

कमलनाथ ने किया राम मंदिर निर्माण का स्वागत

दिग्विजय सिंह ने खडे़ किए थे सवाल

एक तरफ जहां कमलनाथ ने राम मंदिर पर बहुत संतुलित बयान दिया है. वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार राम मंदिर न्यास को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. राम मंदिर न्यास के गठन के समय भी उन्होंने बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद व आरएसएस के लोगों को न्यास में शामिल करने पर सवाल उठाए थे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हो रहा है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की थी कि, राम मंदिर न्यास में सभी शंकराचार्य और रामानंद संप्रदाय के लोगों को शामिल किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details