भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इमरती देवी पर दिए गए विवादित बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर जमकर सियासत हो रही है. आज बीजेपी इस बयान के खिलाफ मौन धरने पर बैठ गयी, लेकिन कमलनाथ ने आज मांधाता की चुनावी सभा में एक बार फिर आइटम शब्द का इस्तेमाल किया. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें नाम याद नहीं था, इसलिए उन्होंने आइटम शब्द का इस्तेमाल किया. कमलनाथ ने कहा कि इस वक्त भी मुझे बीजेपी के प्रत्याशी का नाम याद नहीं आ रहा है तो वो आइटम बोल रहे हैं. बता दें कि मांधाता से बीजेपी के प्रत्याशी नारायण पटेल हैं.
कमलनाथ के लिए आइटम शब्द है क्या ये भी पढ़ेंःदलितों को घास-कूड़ा समझते हैं कमलनाथ, बाहर नहीं किया तो बर्बाद होगी जाएगी कांग्रेस: इमरती देवी
सब आइटम है- कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 'आइटम कहना कुछ गलत नहीं है. सभा में उनके सामने जो लिस्ट रखी थी. उस लिस्ट में आइटम नंबर की तरह कोई भाषण लिखा था. भाषण देते वक्त बीजेपी नेता का नाम याद नहीं आया तो आइटम कह दिया. आज भी तो आइटम बैठे हैं. जयवर्धन सिंह पहली कुर्सी पर बैठे हैं तो वे पहले आइटम, अजय सिंह दूसरी कुर्सी पर बैठे हैं तो वे दूसरे आइटम. इस तरह के बयान पर राजनीति करना गलत है.'
मांधाता में सभा के दौरान कमलनाथ ये भी पढ़ेंःयहां पर सब 'आइटम' हैं, सच-झूठ के बीच होने वाले चुनाव को गुमराह कर रही बीजेपी: कमलनाथ
ड्रामा है बीजेपी का मौन धरना
वहीं कमलनाथ ने बीजेपी के मौन धरने को ड्रामा बताया. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी ने वोट से सरकार बनाई है. विधायकों की चोरी करके सरकार बनाते हैं और निशाना हम पर साधते हैं. आज मौन धरने पर बैठे हैं, लेकिन वे घबराने वाले नहीं है. कमलनाथ लगातार शिवराज सिंह की पोल खोलता रहेगा.'