भोपाल| स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में एक बार फिर भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी होने का पुरस्कार मिला है. इसी के चलते शहर के सभी सफाई कर्मियों का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 शहरों इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा और भोपाल के सफाई कर्मियों का संज्ञान लेते हुए उन्हें पांच-पांच हजार रुपए के बोनस का तोहफा दिया है.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में 6 शहरों के शानदार प्रदर्शन पर सीएम ने दिया तोहफा, सफाई कर्मियों को मिलेगा 5 हजार का बोनस - भोपाल स्वच्छ राजधानी
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में एक बार फिर भोपाल को सबसे स्वच्छ राजधानी होने का पुरस्कार मिला है. इसी के चलते शहर के सभी सफाई कर्मियों का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 6 शहरों इंदौर, उज्जैन, देवास, खरगोन, नागदा और भोपाल के सफाई कर्मियों का संज्ञान लेते हुए उन्हें पांच-पांच हजार रुपए के बोनस का तोहफा दिया है.
वहीं सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर खुशी जताते हुए सफाई कर्मियों ने मुख्यमंत्री से उन्हें नियमित करने की मांग की है. राजधानी भोपाल में नगर निगम के सफाई कर्मियों का कहना है कि जो घोषणा मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा की गई है उससे हमें बेहद खुशी हो रही है. नगर निगम के सफाई कर्मचारी दिन रात राजधानी को स्वच्छ बनाने में लगे रहते हैं, लेकिन सफाई कर्मचारियों को कभी इस तरह से सम्मान नहीं दिया गया है. यह पहला अवसर है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान राशि देने की घोषणा की है.