मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 22, 2019, 10:31 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:52 PM IST

ETV Bharat / city

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष बने सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रेस नोट रिलीज कर यह जानकारी दी है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया

भोपाल।पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रेस नोट रिलीज कर यह जानकारी दी है.

कांग्रेस ने सौंपी सिंधिया को बड़ी जिम्मेदारी

इस कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुल 6 सदस्य होंगे, जो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे. इस बड़ी जिम्मेदारी पर मध्यप्रदेश में सिंधिया समर्थकों में खुशी का माहौल है. स्क्रीनिंग कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ हरीश चौधरी, मल्लिकाजुर्न खड़गे को भी कमेटी में शामिल किया गया है. यह जानकारी कांग्रेस के जनरल सेकेटरी केसी वेणूगोपाल ने दी है.

कांग्रेस पार्टी प्रेस नोट

बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी चल रही है. लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बनाई की स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ने किया है, जिसकी कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपी गई है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह जिम्मेदारी दिए जाने पर माना जा रहा है कि मराठी समुदाय में उनकी अच्छी पकड़ होने के कारण और मराठी भाषा और संस्कृति में पारंगत होने के कारण वह महाराष्ट्र चुनाव में कारगर भूमिका निभा सकते हैं. इसलिए एक युवा और ऊर्जावान नेता होने के कारण उन्हें महाराष्ट्र चुनाव में हम जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन करने के बाद से सुर्खियों में है सिंधिया
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले का कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समर्थन किया था. जिसके बाद से ही वे लगातार सुर्खियों में थे. इसके अलावा वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. दूसरा वह लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित रूप से हार का शिकार हो गए. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्यप्रदेश के समर्थकों ने उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मुहिम छेड़ी थी. लेकिन इस बीच उन्हें अब एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details