भोपाल।राजधानी में जिला विधिक प्राधिकरण के पास एक महिला ने गुहार लगाई है कि उसका पति शादी के 22 साल बाद उससे नाराज होकर पिछले 8 महीने से अपनी मां के घर रह रहा है. पति को वापस अपने पास बुलाने के लिए पत्नी ने काउंसलिंग के लिए आवेदन किया और रूठे पति को मनाने के लिए प्राधिकरण ने दो चरणों में काउंसलिंग करवाई तब कहीं जाकर शर्तों के साथ पति पत्नी के बीच में समझौता हुआ.
रूठे पति को वापस लाने लगाया आवेदन
अधिकतर मामलों में ऐसा देखा जाता है कि, पत्नी रूठ कर मायके चली जाए तो पति उसे वापस लाने के लिए परेशान रहता है. लेकिन भोपाल से सामने आए मामले में पति रूठ कर अपनी मां के घर चला गया और पिछले 8 महीनों से वह अपनी मां के साथ ही रह रहा था. काफी समय बाद तक वापस ना आने पर पत्नी ने अपने रूठे हुए पति को वापस लाने के लिए जिला विधिक प्राधिकरण में आवेदन लगाया.
उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात, सरेआम चाकू मारकर सहेली के पति ने की युवती की हत्या
पति ने उठाया था हाथ
आवेदन में पत्नी ने बताया कि, उसका पति उससे नाराज होकर पिछले 8 महीने से अपने मायके में रह रहा है. महिला ने बताया कि, उसकी शादी को 22 साल हो चुके हैं और उनके तीन बच्चे हैं, लेकिन पिछले साल कुछ आर्थिक संकटों के चलते पति-पत्नी के बीच में विवाद रहने लगा और एक दिन विवाद के चलते पति ने पत्नी पर हाथ उठा दिया, जिसकी शिकायत पत्नी ने थाने में दर्ज कराई.
इस कारण हुआ झगड़ा
पत्नी द्वारा दर्ज की गई शिकायत से नाराज पति अपनी मां के घर रहने लगा और पत्नी के काफी समय जब इंतजार के बाद भी जब पति वापस नहीं आया और ना ही घर खर्च के लिए पैसा दिए तो पत्नी ने प्राधिकरण में इसकी शिकायत की. प्राधिकरण की काउंसलिंग के दौरान पति ने पत्नी पर आरोप लगाया कि, उसकी पत्नी उसका और उसकी मां का सम्मान नहीं करती इसलिए उसकी बुजुर्ग मां बहु बेटे के होते हुए भी अकेली रह रही है. महिला के पति का कहना है कि, वह अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ना चाहता इसलिए वह भी अपनी मां के पास रहने चला गया.
काउंसलिंग के बाद हुआ समझौता
पूरे मामले में काउंसलिंग के बाद कुछ शर्तें रखी गई, जिसके आधार पर पति पत्नी के बीच में समझौता हो पाया. इसमें कहा गया कि, पति-पत्नी को अब बूढ़ी मां को अपने साथ ही रखेंगे. पत्नी ने भी अपने पति और सास के प्रति व्यवहार बदलने की बात कही. साथ ही पति ने भी यह वचन दिया कि वह कभी पत्नी पर हाथ नहीं उठाएगा.