मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ रवाना हुए सीएम शिवराज

Last visit of Governor Lalji Tandon
राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन

By

Published : Jul 21, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 2:12 PM IST

13:15 July 21

लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ के लिए रवाना हुए सीएम शिवराज सिंह

  • सीएम शिवराज सिंह, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री अरविंद भदौरिया लखनऊ के लिए रवाना
  • राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

12:28 July 21

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदनाएं

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया ट्वीट, मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन जी के निधन से स्तब्ध हूं. उन्होंने अपने जीवन का प्रतिपल देश की सेवा में समर्पित किया. भाजपा के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांतिः

12:11 July 21

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

  • राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
  • राज्यपाल लालजी टंडन के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

11:47 July 21

जीवन भर सेवा में लगे रहे लालजी टंडन: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीवन भर सेवा में लगे रहे लालजी टंडन
  • क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया जाएगा, लालजी टंडन सबको साथ लेकर चलते थे.
  • लालजी टंडन ने उत्तर प्रदेश की दशा और दिशा बदलने का काम किया, समाज के हर वर्ग के साथ उनके गहरे संबंध थे.
  • लालजी टंडन ने हमें सदैव जनहित में मार्गदर्शन और प्रेरणा दी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता के प्रतीक थे, मंत्री के रूप में यूपी के करोड़ों नागरिकों को उन्होंने सीधा लाभ पहुंचाया
  • अंतिम संस्कार आज शाम 5:00 बजे लखनऊ में होगा, मैं लखनऊ जाकर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा.

11:44 July 21

एक बेटे के समान लालजी टंडन स्नेह करते थे: जीतू पटवारी

जीतू पटवारी
  • मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.
  • जीतू पटवारी ने कहा कि लालजी टंडन अटल बिहारी वाजपेई के समय से जुड़े हुए नेता थे
  • जीतू पटवारी के मुताबिक जब वे उच्च शिक्षा मंत्री थे तब उन्हें एक बेटे के समान लालजी टंडन स्नेह करते थे और ये बात वे कई बार सार्वजनिक रूप से भी कह चुके थे
  • जीतू पटवारी के मुताबिक उनका कार्यकाल बहुत कम समय के लिए मध्यप्रदेश के लिए रहा, लेकिन ये नेता बहुत बड़े थे.

11:43 July 21

लालजी टंडन के निधन से प्रदेश और देश की भी हुई क्षति: इंदौर सांसद

इंदौर सांसद शंकर लालवानी
  • इंदौर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी में शोक व्यक्त किया है.
  • शंकर लालवानी ने ये भी कहा कि लालजी टंडन के जाने से भारतीय जनता पार्टी की क्षति तो हुई ही है प्रदेश और देश की भी क्षति हुई है
  • लालजी टंडन के पुराने दिनों को याद करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि वो कुछ समय पहले इंदौर दौरे पर भी आए थे और इस दौरान उनसे मुलाकात हुई थी

11:42 July 21

चलती-फिरती लाइब्रेरी थे लालजी टंडन: नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा
  • मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया.
  • मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लालाजी टंडन के निधन पर दुख जताया है
  • नरोत्तम मिश्रा बोले दुखद समाचार है, मन आहत है. मेरा पहले से लालजी टंडन से सम्बंध रहा है
  • जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं टंडन
  • गृह मंत्री ने कहा चलती-फिरती लाइब्रेरी थे लालजी टंडन

11:32 July 21

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लालजी टंडन के निधन पर तजाया दुख

सुमित्रा महाजन
  • राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं
  • सुमित्रा महाजन ने प्रसंग को याद करते हुए सांझा किए अपने अनुभव
  • इस दौरान ताई ने लालजी टंडन द्वारा भाजपा नेताओं को भेंट की गई इत्र की शीशियों का प्रसंग किया याद

11:26 July 21

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक

राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक

11:14 July 21

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लालजी टंडन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य लालजी टंडन के अंतिम दर्शन करने पहुंचे
  • लालजी टंडन के पार्थिव शरीर को लखनऊ के बीजेपी कार्यालय में रखा गया है.

10:54 July 21

कैबिनेट बैठक में राज्यपाल लालजी टंडन को दी जाएगी श्रद्धांजलि

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पूरे मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक में राज्यपाल लालजी टंडन को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे लखनऊ जाएंग.

10:42 July 21

राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, जानें अपडेट

राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम दर्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया. टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार शाम अस्पताल की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत नाजुक बताई गई थी. वहीं आज शाम 4.30 बजे उनका लखनऊ में अंतिम संस्कार होगा. लालजी टंडन के निधन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details