भोपाल। वित्तमंत्री तरुण भनोत ने ETV भारत से चर्चा करते हुए अपने विभाग में किए गए कामों के बारे में बताया. भनोत ने कहा कि, प्रदेश में जब सरकार में आए तब हमारे सामने आधिक चुनौतियां थीं. लेकिन उन चुनौतियों से हमने सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में निपटने का काम किया है.
वित्तमंत्री ने कहा कि वित्त विभाग में अच्छे अधिकारियों की टीम शामिल है, जिनके दम पर हमने पिछले एक साल में प्रदेश की आर्थिक नीतियों पर जमकर काम किया है. प्रदेश में आर्थिक तंगहाली के बाद भी हमने वो सभी काम किए जो लोगों को राहत पहुंचा सके. पेंशन को बढ़ाया, सीएम कन्यादान योजना की राशि को बढ़ाया.
हर काम की समीक्षा कर रहा है वित्त विभाग
वित्तमंत्री ने कहा कि, प्रदेश की हालत सुधारने के लिए वित्त विभाग हर काम की समीक्षा करता है उसके बाद ही उसे लागू किया जाता है. जिसके बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. पिछली सरकार ने हमे कर्ज से लदा हुआ खजाना दिया था. बावजूद इसके हमने किसी भी निगम मंडल को बंद नहीं किया, उनका पूरी तरह से सहयोग किया.
केंद्र की आर्थिक नीति से प्रदेश के वित्त विभाग पर पड़ा असर
तरुण भनोत ने कहा कि, पिछले कुछ सालों में केंद्रीय वित्त मंत्रालय जिस तरह से काम कर रहा है. उसका प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश के की आर्थिक नीतियों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य के बीच वित्त विभाग के बीच पैसों के बंटवारे को जो नियम था. उसमें बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया. जिससे राज्यों के वित्त विभाग पर प्रभाव पड़ा है. जबकि जीएसटी का नुकसान भी हुआ है.
'बजट की सभी घोषणाएं पूरी होगी'
वित्तमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पहले बजट में जो घोषणाए की थी. उनकों पूरा करने की दिशा में सरकार ने काम शुरु कर दिया है. चाहे वह आदिवासियों के लिए की गई घोषणाए हो या फिर किसानों के लिए. सरकार सभी घोषणा पूरी करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमने एक साल में ही तेजी से काम किया है, जिसे आने वाले समय में भी जारी रखेंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तो एक साल ही पूरा हुआ है. जब हम अपने पांच साल के काम के साथ जनता के बीच जाएंगे, तो निश्चित ही दोबारा सरकार में आएंगे.