भोपाल। कांग्रेस हमेशा से किसानों के साथ रही है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने पर पीएम मोदी का ये कहना कि हम किसानों को नहीं समझा पाए तो कानून वापस ले रहे हैं. ये अपने आप में भाजपा सरकार के फैसलों में विरोधाभास दिखाता है. (Face to Face Ex Cabinet Minister Suresh pachouri )पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने ईटीवी भारत मध्य प्रदेश के ब्यूरो चीफ विनोद तिवारी से खास बातचीत में (interview suresh pachouri)कहा, कि यूपी और पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी.इसके साथ ही उन्होंने दावा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
सवाल-कृषि कानूनों की वापसी को लेकर कांग्रेस पार्टी किस तरह से देखती है.
जवाब- तीनों काले कृषि कानून वापस लेने के संबंध में हमारे देश के अन्नदाता वर्ग प्रारंभ से ही मांग कर रहे थे,पूरा देश उद्वेलित था कि आखिर क्या कारण हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार इन तीनों काले कृषि कानूनों को लागू करने के लिए जिद कर रही है. (controversy on farm laws)एक तरफ तीनों काले कृषि कानूनों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के हक में बता रही थी. तो सवाल ये उठता कि जब ये किसानों के हक में थे तो किसान आंदोलित क्यों थे. किसान उद्वेलित क्यों थे,किसान अपनी बात शांतिपूर्वक उठा रहे थे और आग्रह कर रहे थे कि वो तीनों काले कृषि कानून वापस लें. (modi repealing farm laws) ये बात बहुत स्पष्ट है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कह दिया कि हम किसानों को नहीं समझा पाए ,इसका मतलब है कि वो ये मानते हैं कि उनकी नजरों में ये कानून ठीक थे. लेकिन वो समझा नहीं पाए तो वापस ले रहे है. ये अपने आप में भाजपा की सरकार के फैसलों में विरोधाभास है.
सवाल-इसमें कांग्रेस की भूमिका कहां रही.आंदोलन शुरु होने से लेकर समाप्ति तक,अब आंदोलन समाप्ति को ओर है.
जवाब- जहां तक कांग्रेस का प्रश्न है तो कांग्रेस सदैव कृषकों की पक्षधर रही है. चाहे बारदुलाई आंदोलन हो,हरित क्रांति हो ,तिलहन या दलहन संघ की स्थापना हो,जो कि राजीव जी के समय उठाया गया कदम था,किसानों की ऋण माफी डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में लिया गया फैसला हो. (reaction on farm laws)ये सारे कदम हैं. अभी हाल में कमलनाथ जी के कार्यकाल में किसानों की कर्ज माफी का कदम हो, तो कांग्रेस पार्टी ने अन्नदाताओं के हितों के मद्देनजर कदम उठाए हैं. कांग्रेस सदैव किसानों के साथ खड़ी रही है और आज भी खड़ी हुई है.
सवाल-पचौरी जी आज बड़ा विशेष दिन है, महारानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन,इंदिरा गांधी की जन्मदिन और गुरुनानक जयंती भी है. आज का ही दिन क्यों चुना मोदी जी ने कानूनों को वापस लेने के लिए.
जवाब- आज का दिन उन्होंने क्यों चुना इसका जवाब तो वो ज्यादा ठीक ढंग से दे सकते हैं .लेकिन जो मैं सुबह से सुन रहा हूं उसका नतीजा ये हैं कि ये राजनैतिक फैसला है,आने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए ये फैसला लिया गया है. लेकिन ये सुखद संयोग है कि आज एक एैसी विश्वनेत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिन है जो साहस और संघर्ष की प्रतीक रहीं हैं. रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिवस है जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति संघर्ष करते हुए दे दी.(exclusive interview suresh pachouri) हमारे देश के अन्नदाताओं को विशेष रूप से नमन करना चाहूंगा जिन्होंने अपना आंदोलन पिछले एक साल से शांतिपूर्ण ढंग से चलाया और हमारे नेता राहुल गांधी जी ने तो शुरु में ही कह दिया था कि सारे कृषक जन एक रहें और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठाएं . अपना आंदोलन जारी रखें औऱ अंत में इस सरकार को ये काले कानून वापस लेने पड़ेंगे और ये कानून वापस लिए गए.
सवाल-किसानों की दृढ़ता से तो सरकार तो झुक गई और अब चूंकि मामला संसद का है,संसद में इसकी औपचारिक वापसी होना चाहिए तो अब कांग्रेस की विपक्ष के नाते जो भूमिका होना चाहिए उसमें आप कहां खड़े हैं.
जवाब-कांग्रेस ने सदैव ऐसे कानूनों का विरोध किया है जिससे सर्वहारा वर्ग प्रभावित होता है. किसान वर्ग प्रभावित होता,महिला वर्ग प्रभावित होती है,नौजवान वर्ग प्रभावित होता है. आप याद करिए जब लैंड एक्वीजिशन बिल इस भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने संसद में लाए तो कांग्रेस पार्टी ने इसका विरोध किया. और आखिर में ये बिल वापस लिया गया. ठीक इसी प्रकार से जब ये बिल संसद में आएंगे तो हम इसका विरोध करेंगे.
सवाल-आपकी पार्टी क्या कोई विशेष सत्र बुलाने की मांग भी करेगी.
जवाब- इस संबंध में तो कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी फैसला लेगी.
सवाल- एक बड़ा मामला है कि अब यूपी और पंजाब के चुनाव सामने हैं,किसान आंदोलन कहीं न कहीं यूपी और पंजाब के चुनाव को प्रभावित कर रहा था. इसके डर से तो कहीं बीजेपी ने ये फैसला तो नहीं लिया.
जवाब- मैं तो ये मानूंगा कि ये फैसला जो है इसी दबाव से लिया गया है. लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा. कहावत है अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत , तो बहुत देर हो चुकी है.
सवाल-पंजाब के मामले में बीजेपी के साथ बड़ी मजबूरी है कि उनके साथ अकाली दल नहीं है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये शर्त रखी थी कि मेरी पार्टी या मेरा समर्थन तभी मिल पाएगा जब आप कृषि कानून वापस लेंगे तो उस रूप में तो देख सकते हैं.
जवाब- कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके बीच की बात है,इसमें मेरा टिप्पणी करना अनावश्यक होगा.
सवाल-यूपी और पंजाब के चुनाव हैं तो अब इस निर्णय के बाद कांग्रेस अपने आपको कहां पाती है.
जवाब-कांग्रेस अपने सिंद्धातों पर अडिग है,अपनी नीतियों पर अडिग है, जो कांग्रेस का कदम है वो अडिग रहेगा. हमने किसानों का साथ दिया था और हम किसानों के साथ खड़े रहेंगे.