भोपाल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने ईटीवी भारत की चीफ रिपोर्टर से खास बातचीत में कहा कि, दिग्विजय सिंह अब वो दिग्विजय नहीं हैं. जो कभी गरीब आदिवासी की फिक्र करते थे. अब उनकी पूरी चिंता अपने और अपनों तक सिमट गई है. मंत्री बिसाहू लाल से सवाल था कि, दिग्विजय के नेतृत्व में कांग्रेस का कैसा भविष्य देखते हैं? इस पर उन्होनें कहा, कांग्रेस में दिग्विजय अपना भविष्य देख रहे हैं. कांग्रेस का भविष्य क्या होगा, ये समय के साथ सामने आ ही जाएगा.
दिग्विजय के कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर बिसाहू लाल का बड़ा बयान बदल गए हैं दिग्विजय: बिसाहूलाल सिंह उन राजनेताओं में से हैं, जो आज भले जो बीजेपी में हों. लेकिन अर्जुन सिंह के दौर से राजनीति शुरु करने के साथ उन्होनें लंबा समय दिग्विजय सिंह के मुख्यमंत्रित्वकाल में गुजारा है. बिसाहूलाल सिंह उस दौर में कई विभागों के मंत्री भी रहे. हांलाकि वे कहते हैं कि, उस दौर के दिग्विजय और इस समय के दिग्विजय सिंह में बड़ा अंतर आ चुका है. अब उनकी पूरी चिंता बेटे, भाई समेत अपने और अपनों की राजनीति को लेकर रहती है. मंत्री बिसाहू लाल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद पर दिग्विजय सिंह के नामांकन को लेकर कहा कि, कांग्रेस इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है, ये किसी से छिपा नहीं है. अब दिग्विजय सिंह के हाथ में कमान आने के बाद कांग्रेस का क्या भविष्य होगा ये समय के साथ हमारे सामने होगा.
Congress President Poll: सिसासी हलचल के बीच दिल्ली में मिले दिग्विजय और थरूर, बोले हम प्रतिद्वंद्वी नहीं
आदिवासी की अनदेखी कांग्रेस को ले डूबी: मंत्री बिसाहू लाल सिंह के दिल का पुराना दर्द भी जुबां पर आया. उन्होने कहा कि, एमपी में 47 आदिवासी सीटें हैं. कांग्रेस की मध्यप्रदेश में सरकार ही आदिवासी विधायकों की बदौलत बनी थी. लेकिन कमलनाथ को मंत्री बनाने के लिए केवल एक आदिवासी के सिवाय कोई आदिवासी दिखाई ही नहीं दिया. नतीजा ये कि, सत्ता चली गई. उन्होनें कहा कि, आदिवासी की अनदेखी करके देश में कोई भी दल सत्ता नहीं पा सकता.
संकट में गरीबों के साथ खड़ी सरकार: अमरपाटन में खाद्य अधिकारी के साथ बातचीत के वायरल हुए वीडियो को लेकर मंत्री बिसाहू लाल ने कहा कि वैसे तो ये मेरे विभाग का मामला नहीं है. लेकिन मैं ये मानता हूं कि राम खिलावन पटेल ने जो कहा उनका ये मतलब नहीं रहा है . मंत्री बिसाहू लाल ने कहा कि अमरपाटन इलाके में व्यापारियों की अधिकारियों को लेकर शिकायतें भी आती रही है. मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हांलाकि मुझे इस विभाग में काम करने का कम समय मिला लेकिन मुझे तसल्ली है कि कोरोना का जो समय था. जब हमारे प्रदेश के गरीब भाईयों के पास रोजी रोजगार भी नही था. ऐसे समय में पांच महीने तक हमने किसी भाई बहन को भूखा नहीं सोने दिया. हमने उस कठिन समय में खास तौर पर हर घर की फिक्र की और उन तक मुफ्त राशन पहुंचाया. (Exclusive Interview Bisahu lal singh) (Bisahu Lal big statement on Digvijay Singh) (Bisahu Lal raised questions on Digvijay ability)