आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1.गुजरात दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, आवास योजना के लाभार्थियों को सौपेंगे चाबियां
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 से 30 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह प्रधानमंत्री आवास योजना के कुछ लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां देंगे और रामकथा वाचक मुरारी बापू से मिलेंगे. गांधीनगर में राष्ट्रपति के आगामी दौरे की जानकारी देते हुए गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बताया कि कोविंद आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2.'शांतिदूत' के निधन से शोक में डूबा चंबल अंचल, आज शाम आएगा पार्थिव शरीर, आज को होगा अंतिम संस्कार
गांधीवादी विचारक डॉ. एसएन सुब्बाराव के निधन से पूरे चंबल अंचल में शोक की लहर है. मुरैना के जौरा में गांधी सेवा आश्रम की स्थापना से लेकर इलाके के विकास के लिए सुब्बाराव के योगदान ने इसकी तस्वीर बदल दी है. आज उनका अंतिम संस्कार होगा. पढ़िए पूरी खबर.
3.प्रधानमंत्री मोदी आज आसियान-भारत सम्मेलन में शिरकत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया के आमंत्रण पर 18वें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन, आसियान-भारत सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4.अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलेंगे
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह आज को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस दौरान केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरूद्ध किसानों के वर्तमान आंदोलन के संभावित समाधान पर चर्चा होगी. विस्तार से पढ़िए पूरी खबर.
5.मुंबई हाईकोर्ट आज फिर आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई करेगा
मुंबई ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका पर बॉम्बे हाइकोर्ट आज फिर सुनवाई करेगा. जिला कोर्ट से उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है. वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी उनकी कानूनी पैरवी कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1.MP में ये दिवाली होगी बिना पटाखों वाली? कोर्ट करेगा फैसला
दिवाली पर पटाखे फोड़े जाएंगे या नहीं, ये अभी सस्पेंस ही बना हुआ है. इस पर एनजीटी ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा है. पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एनजीटी में एक याचिका दायर हुई है.पढ़े पूरी खबर
2.MP में थमा उप-चुनाव का शोर, सबने लगाया पुरजोर, जनता जवाब देगी 'कौन चोर'
एमपी में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा जोर लगाने में कसर नहीं छोड़ी. पढ़े पूरी खबर
3.आखिरी दिन, आखिरी 'वार': CM बोले- कमलनाथ जब विकास नहीं करवा सकते, तो मुख्यमंत्री क्यों बन गए
पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी ने कांग्रेस को जमकर घेरा. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आरोपों की झड़ी लगा दी. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी शिशुपाल यादव के पक्ष में वोट करने की अपील की. पढ़े पूरी खबर
4.MP के 11 शहरों में पैनी होी तीसरी आंख: ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम से लैस होंगे सीसीटीवी कैमरे
मध्य प्रदेश पुलिस प्रदेश के 11 बड़े शहरों में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम से लैस कैमरे लगाने की तैयारी में है. इसके तहत न सिर्फ पुलिस का सर्विलांस मजबूत होगा, जबकि चोरी के वाहनों के इन कैमरों के सामने से गुजरते ही पुलिस को अलर्ट मिल जाएगा. पढ़े पूरी खबर
5.सिंधिया ने शुरू की 'कृषि उड़ान 2.0 योजना', किसानों की बढ़ेगी आय
केंद्र सरकार ने आज कृषि उड़ान 2.0 योजना शुरुआत की है. इस योजना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. पढ़े पूरी खबर
6.कर्जदार MP! सरकार ने फिर लिया 2000 करोड़ का कर्ज, प्रदेश पर अब तक 2 लाख 53 हजार करोड़ का लोन
मध्यप्रदेश सरकार ने एक बार फिर 2000 करोड़ का कर्ज लिया है. इसी के साथ अब प्रदेश सरकार पर 2 लाख 53 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़े पूरी खबर
7.संतों का अल्टीमेटम: 'वेब सीरीज का नाम बदले प्रकाश झा, वरना सड़क पर उतरेगा संत समाज'
भोपाल में आश्रम-3 के शूटिंग क्रू पर हुए हमले के बाद अब विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मामले में संत समाज बजरंग दल के समर्थन में आ गया है. संतों का कहना है कि प्रकाश झा ने अगर वेब सीरिज का नाम नहीं बदला तो दीपावली के बाद वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे. पढ़े पूरी खबर
8.मध्य प्रदेश में 'डेंगू का डंक': अब तक 10 हजार मामले आए सामने, सरकार नहीं कर रही फॉगिंग
मध्य प्रदेश में इस बार डेंगू के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अक्टूबर तक प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके है. अभी डेंगू का पीक नवंबर और दिसंबर आना बाकी है. सरकार इसे रोकने के लिए फॉगिंग करने का दावा तो कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकार के काम दिखाई नहीं दे रहे है. पढ़े पूरी खबर
9.एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. राज्य के इंदौर शहर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. यहां कोरोना के डेल्टा के नये वैरिएंट AY-4.2 के मरीज मिलने के बाद से हड़कंप है. ब्रिटेन में तबाही मचाने वाले इस वैरिएंट को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल से 11 नये केस मिले हैं. पढ़े पूरी खबर
10.इंदौर में शराब सिंडिकेट्स पर छापे: शराब दुकानों के आवंटन समेत कई मामलों में गड़बड़ी की आशंका
शराब दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की आशंका के बीच इंदौर में कई शराब सिंडिकेट पर केन्द्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है. इस दौरान कई सिंडिकेट के यहां से दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पढ़े पूरी खबर
MUST READ :
SPECIAL
1. अनीता आनंद ही नहीं, कई देशों में अहम ओहदों पर हैं भारतीय मूल के लोग
कनाडा की रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी एक भारतीय मूल की महिला को दी गई है. क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कितने देशों की सरकारों में भारतीय मूल के लोग इतने ऊंचे या इससे भी ऊंचे ओहदों पर हैं? शायद आप कमला हैरिस का नाम जानते होंगे लेकिन हम आपको बताएंगे कि और कहां-कहां, कितने देशों में किस-किस पद पर भारतीय मूल के लोग हैं. पढ़िए रिपोर्ट
2. ऑस्कर में नॉमिनेशन पाने से क्यों चूक जाती हैं भारतीय फिल्में, फिलहाल 'कूड़ांगल' से उम्मीद
भारत में औसतन 800 फिल्में हर साल बनती हैं. भारत करीब 65 साल से एक फिल्म आधिकारिक तौर से ऑस्कर के बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी के लिए भेजता है. मगर अभी तक एक भी फिल्म को सफलता नहीं मिली है. जानिए ऐसा क्यों हैं.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
EXPLAINER
1. क्या है कैप्टन का गेम प्लान, जिसे पंजाब विधानसभा चुनाव में आजमाने वाले हैं ?
कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस से इस्तीफे के बाद से ही नई पॉलिटिकल पार्टी बनाने का इरादा जाहिर करते रहे हैं. बुधवार को उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि पंजाब विधानसभा चुनाव में उनकी नई पार्टी उतरेगी. जानिए कैप्टन का गेम प्लान क्या है, जिसके सहारे वह कांग्रेस का सिरदर्द बनेंगे. पढ़िए रिपोर्ट
2. बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के नाम पर चुनाव लड़ने वाले अरविंद केजरीवाल क्यों जप रहे हैं राम का नाम ?
दिल्ली से लेकर हरियाणा और पंजाब तक काम के नाम पर वोट मांगने वाले अरविंद केजरीवाल यूपी में राम का नाम जप रहे हैं. सवाल है कि आखिर क्यों बीजेपी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं अरविंद केजरीवाल ? ये केजरीवाल की मजबूरी है या सियासी चाल ?जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
VIDEO
1. बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, श्रद्धालुओं में उत्साह
चमोली में मौसम बदलते ही बदरीनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बर्फबारी से धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि, धाम में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है. कड़ाके की सर्दी पड़ने के बावजूद भी श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है.क्लिक कर देखें वीडियो.