भोपाल। ई-टेंडर घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक वीरेंद्र पान्डेय और निर्मल अवस्थी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी EOW एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है. इससे पहले दोनों के खिलाफ जल संसाधन विभाग के टेंडरों में गड़बड़ी मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. पूर्व मंत्री को दोनों निजी सहायक फिलहाल EOW की रिमांड पर है.
नरोत्तम मिश्रा के दोनों सहायकों पर EOW का शिकंजा, आय से अधिक संपत्ति का भी होगा केस दर्ज
EOW अब पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक वीरेंद्र पान्डेय और निर्मल अवस्थी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में है. इससे पहले दोनों के खिलाफ जल संसाधन विभाग के टेंडरों में गड़बड़ी मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी.
पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी दोनों के खिलाफ जल संसाधन विभाग के टेंडरों में गड़बड़ी करने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. अब EOW दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करने जा रहा है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद EOW की टीम ने दोनों के घरों पर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान EOW को दोनों की बेनामी संपत्ति का भी ब्यौरा मिला है.
दोनों की संपत्ति पर परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई है इसके बाद कई अहम दस्तावेज बेनामी संपत्ति के EOW के हाथ लगे हैं माना जा रहा है. कि एक दो दिन में दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज कर लिया जाएगा. EOW के डीजी केएन तिवारी का कहना है कि दोनों के संपत्तियों की जांच की जा रही है. जल्द मामला दर्ज होगा.