भोपाल/खंडवा। खरगौन ( khargone) जिले में पुलिस हिरासत में आदिवासी युवक की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि अब खंडवा (Khandwa) में पुलिस हिरासत में मौत की खबर आई है. बताया जा रहा है कि एक युवक को बाइक चोरी के मामले में ओमकारेश्वर थाना पुलिस (Omkareshwar Police Station) ने पकड़ा था. घटना के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने थाना प्रभारी और एएसआई सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (4 Policemen Suspended) कर दिया है. साथ ही मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
हिरासत में मौत पर गृहमंत्री ने क्या कहा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में बाइक चोरी के आरोप में एक शख्स को ओमकारेश्वर पुलिस ने (Omkareshwar Police Station) पकड़ा था. उसके भाई और अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि युवक के भाई के मुताबिक उसे सांस की बीमारी थी. मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा. फिर भी मामले की गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष जांच के आदेश दे दिए गए हैं. टीआई, एएसआई और दो सिपाहियों को निलंबित (4 Policemen Suspended) कर दिया गया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक खरगोन ( khargone) के गोगावा निपानी निवासी को बाइक चोरी के आरोप में सोमवार को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी. आरोपी से बाइक बरामद कर ली थी. पुलिस ने उससे पूछताछ की. रात के करीब 12 बजे उसे घबराहट होने लगी. पुलिस (Omkareshwar Police Station) उसे ओंकारेश्वर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.