मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Cricketer Naman Ojha Father Arrested: सवा करोड़ का गबन, क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा बैतूल से गिरफ्तार - cricketer father vinay ojha arrested

किसानों के नाम से फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड (fake kisan credit card) बना कर लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि आहरित करने वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank Of Maharashtra) के तत्कालीन बैंक मैनेजर विनय ओझा (Vinay Ojha arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विनय ओझा क्रिकेटर नमन ओझा के पिता हैं. (naman ojha father news) (naman ojha father fraud case)

Cricketer Naman Ojha Father Arrested
क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा बैतूल से गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 12:27 AM IST

बैतूल। बैंक आफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में वर्ष 2013 में हुए लगभग सवा करोड़ रुपये के गबन के मामले में तत्कालीन प्रबंधक वीके ओझा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओझा क्रिकेट खिलाड़ी नमन ओझा के पिता हैं. ओझा पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है. केस दर्ज होने के बाद से ओझा फरार चल रहे थे. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. एसडीओपी नम्रता सोंधिया से मिली जानकारी के अनुसार उन्हे एक दिन की रिमांड पर लिया गया है.

क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा बैतूल से गिरफ्तार

किसानों के नाम से बनाए थे फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड: वर्ष 2013 में बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा सहित अन्य ने मिलकर फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंक से राशि आहरित की थी. तरोड़ा बुजुर्ग निवासी दर्शन, पिता शिवलू की मौत होने के बाद भी उसके नाम से खाता खोलकर रुपए आहरित कर लिए गए थे. अन्य किसानों के नाम से भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लगभग सवा करोड़ रुपए की राशि आहरित की गई थी.

एक लाख करोड़ क्रेडिट लिमिट से अधिक के किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत

कई धाराओं में दर्ज था प्रकरण: राशि आहरित करने के बाद बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा, लेखापाल निलेश छलोत्रे, दीनानाथ राठौर सहित अन्य ने राशि बांट ली थी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने अभिषेक रत्नम, विनय ओझा, निलेश छलोत्रे सहित अन्य के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 और आईटी एक्ट की धारा 65,66 के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में तत्कालीन बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, निलेश छलोत्रे सहित अन्य की गिरफ्तारी पूर्व में गई थी. केस दर्ज होने के बाद से विनय ओझा फरार चल रहे थे.

पीएम बोले- किसानों को बरगलाना, उन्हें भ्रमित करना छोड़ दीजिए

एक दिन की पुलिस रिमांड:एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया ने बताया गबन के मामले में क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया. उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड देने का आग्रह किया गया था. इसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. (cricketer naman ojha father news) (naman ojha father fraud case)

Last Updated : Jun 7, 2022, 12:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details