भोपाल।प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में कोरोना के मामले अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहे हैं. अनलॉक के बाद से ही कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. पिछले 20 दिन में ही प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या ढाई गुना बढ़ गई है. कोरोना का संक्रमण तेजी से अब प्रदेश के छोटे जिलों में भी फैल रहा है. 1 जुलाई को प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना के पांच और उससे कम एक्टिव केस थे, लेकिन अब पांच जिलों को छोड़ सभी जिलो में 20 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ग्वालियर में बढ़ गए 6 गुना नए मरीज
अनलॉक के बाद प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. सबसे ज्यादा संक्रमण ग्वालियर में फैला है. एक जुलाई को ग्वालियर में कोरोना के 103 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 720 पहुंच गए हैं. इसी तरह जबलपुर में एक जुलाई को कोरोना के केस की संख्या 69 थी जो अब 307 हो गई है.
इंदौर में कुछ दिनों तक कोरोना की रफ्तार कम हुई थी, लेकिन अनलॉक 2.0 के बाद यहां पर कोरोना के मरीज फिर बढ़ने लगे हैं. पिछले 20 दिन में इंदौर में 450 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में एक्टिव केस की संख्या 950 से बढ़कर 1 हजार 505 हो गई है. वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. भोपाल में एक जुलाई को 455 एक्टिव केस थे जो अब 1 हजार 138 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बोले लोग बरतें सावधानी