मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मोदी के बारे में ये क्या बोल गए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, कांग्रेस ने कहा- सच बोलने की दिखाई हिम्मत

राजधानी भोपाल में मोदी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां गिनाते वक्त केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय की जुबान फिसल गई. उन्होंने कहा कि 'मोदी संभव को भी असंभव कर देते हैं'. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि नित्यानंद राय ने बिल्कुल सही है. मोदी जी के अन्य मंत्रियों को भी इस तरह का साहस दिखाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री पर कांग्रेस ने साधा निशाना

By

Published : Sep 10, 2019, 7:26 PM IST

भोपाल। भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहराज्य मंत्री मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. लेकिन इसी दोरान उनकी जुबान फिसल गई है. मंत्री कहना चाहते थे कि मोदी जी असंभव को भी संभव कर देते हैं. लेकिन उनके मुंह से निकला कि 'मोदी जी संभव को भी असंभव कर देते हैं'. जिस पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि चलों किसी ने तो सच बोलने की हिम्मत दिखाई.

केंद्रीय मंत्री की फिसली जुबान तो कांग्रेस ने कसा तंज

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के इस बायन पर कांग्रेस को सियासत का मौका मिल गया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री ने बिल्कुल सही बोला है. मोदीजी ने वास्तव में 100 दिन के अंदर कई संभव चीजों को संभव बना दिया है. जीडीपी 5% पर ले आए हैं, ऑटो सेक्टर, एग्रीकल्चर सेक्टर, कंस्ट्रक्शन और मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर को गिरा दिया है. 10 बड़े बैंकों का विलय 4 बैंकों में कर दिया है. करोड़ों लोगों ने अपनी नौकरियां गवां दी हैं और पूरे देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है. ऐसे में उनका बयान बिल्कुल सही है.

सलूजा ने कहा कि हम तो केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय की प्रशंशा करते हैं, जो उन्होंने सच बोलने का साहस दिखाया. सलूजा ने कहा कि निश्चित तौर पर मोदी जी संभव को असंभव बनाने वाले व्यक्ति हैं. हम तो उनके साहस की प्रशंसा करते हैं, ऐसा साहस अन्य मंत्रियों को भी दिखाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details