मध्य प्रदेश

madhya pradesh

पोस्टर मामले पर कांग्रेस का बीजेपी पर जवाबी हमला, कहा- बीजेपी बताए कहां हैं CM और 28 सांसद

By

Published : May 19, 2020, 6:31 PM IST

कमलनाथ और नकुलनाथ के छिंदवाड़ा में पोस्टर चस्पा करने के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल किया है. कांग्रेस ने पूछा है कि कोरोना की इस घड़ी में सीएम शिवराज और उनके 28 सांसद और कार्यकर्ता कहां हैं.

Poster of Kamal Nath and Nakulnath
कमलनाथ और नकुलनाथ का पोस्टर चस्पा

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में इन दिनों कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ के पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं. गुमशुदा की तलाश के नाम से लगाए गए इस पोस्टर में कमलनाथ और नकुल नाथ के लापता होने की बात लिखी है. वहीं इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर जवाबी हमला बोला है.

पोस्टर मामले पर कांग्रेस का पलटवार

कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा है कि बीजेपी बताए कि उनके 28 सांसद और विधायक कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा है कि संकट के समय पर वे कहां हैं. उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले संकट की घड़ी में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पोस्टरबाजी की राजनीति कर रहे हैं. पहले अपने गिरेबान में झांके, देखें और प्रदेश में निकले तो पता चलेगा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के अंदर कोरोना पीड़ितों के लिए कितना संघर्ष कर रहे हैं.

इस स्तर पर उनकी जवाबदारी पूरे मध्यप्रदेश की है. वे अपनी जवाबदेही का निर्वहन कर रहे हैं. सवाल ये है कि आप और आपकी पार्टी के नेता इस समय क्या कर रहे हैं और वे कहां हैं. बीजेपी के 28 सांसद कहां हैं. शिवराज सिंह चौहान जो छल और निकृष्ट राजनीति कर मुख्यमंत्री बन गए, वे कहां हैं. जब टिड्डी दल का आक्रमण मंदसौर, नीमच और पूरे क्षेत्र में किसानों पर अत्याचार बरसा रहा है. तब सीएम क्या कर रहे थे. मजदूर सड़कों पर मर रहे हैं, इस समय सीएम, उनके कार्यकर्ता और सांसद कहां हैं. वहीं आरएसएस वाले भी आजकल दिख नहीं रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details