मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अधीर रंजन के बाद कांग्रेस सांसद राजमणि ने किया सेल्फ गोल, 'कश्मीर को बताया अंतरराष्ट्रीय मुद्दा' - राजमणि पटेल ने कश्मीर को बताया अंतराष्ट्रीय मुद्दा

जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच अभी भी तलखी देखी जा रही है. अंधीर रंजन चौधरी के बात कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल भी सेल्फ गोल करते हुए कश्मीर को अंतराष्ट्रीय मुद्दा बताया है.

कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल

By

Published : Aug 12, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Aug 12, 2019, 7:42 PM IST

भोपाल।जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल- 370 हटाए जाने के बाद बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अंधीर रंजन चौधरी के बाद कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भी कश्मीर मामले पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है, इसमें सभी शर्तों पर ध्यान देना जरुरी था. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. हम तो यही कह रहे हैं कि इसमें जल्दबाजी की क्या जरूरत है'.

कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कश्मीर को बताया अंतरराष्ट्रीय मुद्दा

राजमणि पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि इतिहास गवाह है कि आज तक के इतिहास में उकसाने का काम किस पार्टी ने किया है, सब जानते है. बीजेपी हमेशा अपने चाल- चरित्र को दूसरों पर थोपती है. उन्होंने कहा कि आर्टिकल- 370 खत्म करने का हम लोगों ने विरोध नहीं किया है. हमारा विरोध तो इसको हटाए जाने के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई उसको लेकर है. कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है. इसमें सभी शर्तों पर ध्यान देना जरुरी था. लेकिन बीजेपी ने ऐसा नहीं किया. हम तो यही कह रहे हैं कि इसमें जल्दबाजी की क्या जरूरत है.

पटेल ने कहा कि आर्टिकल- 370 हटाकर जनतंत्र की बात करते हो, सब पर विश्वास की बात की जाती है. तो इस तरह के फैसले सीधे जनता को सौंपे जाए, इस तरह एक तरफा फैसला न लिया जाए. बीजेपी ने कश्मीर के टुकड़े कर दिए. यह तो एक तरह से बीजेपी की दादागिरी है.

राजमणि पटेल ने ये विवादित बयान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह पर पलटवार करते हुए दिया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कश्मीर के लोगों को भड़काने का आरोप लगाया था.

Last Updated : Aug 12, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details