मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिवराज सरकार को पस्त करने का प्लान: कमलनाथ के बंगले पर बन रही रणनीति, दमोह जीत के बाद कांग्रेस का जोश हाई - मध्य प्रदेश उपचुनाव पर कांग्रेस मंथन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आवास पर इन दिनों कांग्रेस पदाधिकारियों और नेताओं में गहन मंथन चल रहा है. बताया जा रहा है कि उपचुनावों को लेकर यहां रणनीति बन रही है. कांग्रेस का दावा है कि महंगाई और कानून व्यवस्था जैसे जनहित के मुद्दों पर वो शिवराज सरकार को चैन नहीं लेने देगी.

congress meeting
कमलनाथ की प्लान

By

Published : Jul 20, 2021, 2:20 PM IST

भोपाल। एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों मंथन का दौर चल रहा है. प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ इसे लेकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. बिगड़ती कानून व्यवस्था और अगस्त के पहले हफ्ते में शुरु होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर भी कांग्रेस रणनीति बनाने में जुटी है.

दमोह जीत के बाद कांग्रेस को जोश हाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों बैठकों का सघन दौर चल रहा है. पीसीसी चीफ कमलनाथ के आवास पर मीटिंग पर मीटिंग हो रही हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ विधायकों, जिला अध्यक्षों और पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं. इंदौर विधायक संजय शुक्ला ने बताया कि बैठक में उपचुनाव को लेकर चर्चा हो रही है. राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस रणनीति बना रही है. इंदौर विधायक संजय शुक्ला का कहना है कि इंदौर शहर की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बदमाशों में कानून का खौफ नहीं रहा. इन्ही सब मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरने का प्लान बना रही है.

उपचुनावों पर नजर, शिवराज सरकार पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पार्टी संगठन की गतिविधियों को लेकर नेताओं से वन टू वन चर्चा हो रही है. प्रदेश में खंडवा लोकसभा उपचुनाव और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी होने हैं. दमोह विधानसभा उपचुनाव जीतकर कांग्रेस जोश में है. कांग्रेस इन चारों उपचुनावों में भी बाजी मारना चाहती है. साथ ही अगस्त में विधानसभा सत्र होना है. सदन में शिवराज सरकार को किन मुद्दों पर घेरा जाए, इस पर भी आक्रामक रणनीति बनाने का दावा किया जा रहा है.

Pegasus से केंद्रीय मंत्री की 'जासूसी'! निगरानी सूची में पत्नी, माली, कुक सहित 15 करीबियों के नंबर शामिल

प्रदेश में कई दिनों बाद कांग्रेस फिर से एक्टिव दिखाई दे रही है. कांग्रेस का दावा है कि इन बैठकों से पार्टी का कायाकल्प होगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं के बाद दिल्ली से लौटकर कमलनाथ खासे सक्रिय हो गए हैं. उनके आवास पर नेताओं का जमघट लगा है. देखना होगा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस शिवराज सरकार को कितनी चुनौती दे पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details