मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अवैध खनन: शिवराज ने सीएम को ठहराया जिम्मेदार, तो कांग्रेस ने भी किया पलटवार - शिवराज सिंह चौहान ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेत के अवैध खनन को लेकर कमलनाथ सरकार निशाना साधा, तो कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई. कांग्रेस ने कहा कि सत्ता गंवाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Aug 30, 2019, 6:25 PM IST

भोपाल। अवैध रेत खनन पर अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा हैं. शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस सरकार पर अवैध रेत को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा है कि सरकार लाचार है, प्रशासन लचर है, रेत माफिया बेखौफ लूट को अंजाम दे रहे हैं. हर तरफ लूट, भ्रष्टाचार और अराजकता है. वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता जाने से शिवराज अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं.

शिवराज के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश की यह हालत आपके 15 साल के शासन में हुई है. जो कमलनाथ सरकार को विरासत में मिली है. कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि बुधनी में किसके डंपर चलते थे, कौन डंपर कांड में आरोपी था और किसके घर पर नोट गिनने की मशीन थी. इस सब सवालों के जबाव पहले शिवराज सिंह चौहान दे.

शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर साधा निशाना

योगेंद्र सिंह परिहार ने कहा कि मुझे आश्चर्य होता है कि बीजेपी के 15 साल के शासनकाल में शिवराज सिंह चौहान के राज में किस तरह प्रदेश में लूट मची थी. हमने देखा है कि किस तरह से बुधनी में शिवराज जी के डंपर चलते थे. डंपर कांड में भी इनका नाम आया था. इसके बाद भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

कमलनाथ सरकार लगा रही है अवैध खनन पर लगाम
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कमलनाथ सरकार अवैध खनन पर लगाम लगाने का पूरा प्रयास कर रही है. बीजेपी ने हमे विरासत में लचर कानून व्यवस्था सौंपी थी. जिसको हम सुधारने का प्रयास कर रहे हैं. अवैध रेत खनन पर भी कमलनाथ सरकार ने बहुत कंट्रोल किया है. जितना शिवराज सिंह कभी नहीं कर पाए. मैं समझता हूं कि शिवराज सिंह के हाथ से जब से सत्ता गई है, मुझे लगता है कि वह मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details