मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को राशन के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाए: पूर्व सीएम कमलनाथ

कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बिना राशन कार्ड के गरीबों को राशन उपलब्ध कराने की मांग की हैं.

By

Published : Mar 27, 2020, 7:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 10:43 PM IST

compulsion of rashan card during lockdown should be kept aside said by kamalnath
कमलनाथ ने कि सीएम शिवराज से मांग

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार से मांग की है कि लॉकडाउन के दौरान हर गरीब के लिए राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. उन्होंने मांग की है कि इन परिस्थितियों में राशन के लिए राशन कार्ड की अनिवार्यता को आधार नहीं बनाया जाए. प्रदेश में बहुत सारे गरीब और मजदूर ऐसे हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं और लॉक डाउन के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

कमलनाथ ने कि सीएम शिवराज से मांग

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि बहुत सारे मजदूर और गरीब जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, वे राशन से वंचित हैं. क्योंकि राज्य शासन ने घोषणा की है कि केवल उन को राशन मिलेगा ,जिनके पास राशन कार्ड है. मैं राज्य सरकार से निवेदन और अपील करता हूं कि राशन सबको दिया जाए और राशन कार्ड को आधार नहीं बनाया जाए.

Last Updated : Mar 27, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details