भोपाल। मध्य प्रदेश कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा है. सीएम शिवराज ने आज फिर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की है. सीएम ने सभी जिले के अधिकारियों को कोरोना से निपटने में कोई भी कोताही न बरतने की बात कही है.
सीएम शिवराज ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से की बात, कहा- लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई - सीएम शिवराज पहुंचे भोपाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर कोविड-19 के बारे में जिलों की स्थितियों का जायजा लिया है. सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाए.
सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों और प्रत्येक जिला प्रशासन के अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए जिलों की स्थितियां जानीं. सीएम ने सभी को दिशा-निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ें वो उठाए जाएं.
प्रदेश के जिन 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं, वहां के अधिकारियों से सीएम ने विशेष चर्चा करते हुए सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. ताकि किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों में अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.