मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

शिक्षकों के लिये मिसाल बनीं किरण, शिक्षा के साथ बसाये गरीब बेटियों के घर - मप्र समचार

छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली अध्यापिका किरण सोनी ने अब तक कई लड़कियों की शादी करवा चुकी हैं, इतना ही नहीं कई अनाथ आश्रम वृद्ध आश्रम और कई संगठनों में किरण लगातार समाज सेवा के तौर पर लगी रहती हैं.

किरण सोनी के साथ उर्मिला

By

Published : May 31, 2019, 7:34 PM IST

छिंदवाड़ा। पेशे से सरकारी शिक्षिका किरण सोनी बच्चों को बढ़ाने के साथ- साथ गरीब लड़कियों की शादी करवाने के लिए भी जानी जाती हैं. अब तक उन्होंने कई गरीब लड़कियों के हाथ पीले करवाए हैं.

बचपन में ही उर्मिला के मां-बाप दुनिया से चल बसे थे, उर्मिला के छोटे भाई-बहन अब उसकी जिम्मेदारी थी, जिसके चलते उर्मिला पढ़ाई भी करती थी और भाई बहनों की जिम्मेदारी संभालने के लिए मजदूरी भी करती थी. उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका भी घर बसेगा लेकिन जब किरण के स्कूल में गई, तो वहां देखा कि उर्मिला हफ्ते में 3 दिन स्कूल आती है और 3 दिन नहीं आती, किरण को जब पता चला कि इसके घर की स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से ही वह पढ़ती भी है और काम भी करती है. किरण ने उर्मिला को काम दिलाया और उसके बाद उर्मिला की उम्र शादी के लायक हुई तो उसकी शादी करवाकर घर बसाया.

किरण सोनी के साथ उर्मिला


अब तक किरण सोनी ने 4 गरीब बेटियों के हाथ पीले कराकर उनका घर बसा चुकी हैं इतना ही नहीं कई अनाथ आश्रम वृद्ध आश्रम और कई संगठनों में किरण लगातार समाज सेवा के तौर पर लगी रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details