भोपाल\नई दिल्ली:ईडी ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.
बैंक लोन घोटाला: रातुल पुरी के खिलाफ चार्जशीट दायर
ईडी ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में रातुल पुरी के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. चार्जशीट में रातुल पुरी के अलावा मोजर बेयर कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है.
चार्जशीट में रातुल पुरी के अलावा मोजर बेयर कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है. कोर्ट इस चार्जशीट पर 25 नवंबर को विचार करेगा. चार्जशीट में कहा गया है कि मोजर बेयर की दो कंपनियों ने 354 करोड़ रुपये का लोन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लिया गया.
354 करोड़ का फर्जीवाड़ा
रातुल पुरी मोजर बेयर फर्म के निदेशक रह चुके हैं. उनके खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 354 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज कराया था. इस मामले में मोजर बेयर कंपनी के निदेशक और रातुल पुरी के पिता दीपक पुरी, नीता पुरी, संजय जैन, विनीत शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया है. वहीं रातुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में 25 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में है.