भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के हो रहे उप-चुनाव का प्रचार थमने के बाद अब चुनाव की पूरी तरह कमान स्थानीय नेताओं के हाथ में आ गई, क्योंकि चुनाव क्षेत्र के बाहर के नेता संबंधित क्षेत्र में मतदान तक रह भी नहीं सकते. राज्य के तीन विधानसभा क्षेत्र रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है, जहां प्रचार का दौर बुधवार की शाम को ही थम चुका है और मतदान 30 अक्टूबर को होना है. चुनाव प्रचार का दौर थमने से पहले ही चुनाव क्षेत्र से बाहर के लोगों को इस स्थान छोड़ना होता है, लिहाजा तमाम बड़े नेता अपने-अपने स्थान को जा चुके हैं. अब सभी क्षेत्रों में स्थानीय नेताओं का बोलबाला है.
MP में थमा उप-चुनाव का शोर, सबने लगाया पुरजोर, जनता जवाब देगी 'कौन चोर'