मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अतिक्रमण मुक्त हुई गौशाला, एसडीएम के निर्देश के बाद ढाई एकड़ भूमि पर चला बुलडोजर

बैरसिया। बसई गौशाला अतिक्रमण मुक्त हो गई है. शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा हटाए जाने के क्रम में, तहसील बैरसिया के ग्राम बसई स्थित गौ सेवा भारती की संचालिका निर्मला शांडिल्य द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाकर, फसल बोकर, फेंसिंग एंव अन्य प्रकार से किये गये अतिक्रमण (demolished berasia gaushala) को हटाने की कार्रवाई की गई है. बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन दल बल के साथ मंगलवार सुबह गौशाला पहुंचे और गौशाला संचालिका के अतिक्रमण को ध्वस्त किया. अतिक्रमण मुक्त की गई ढाई एकड़ भूमि का मूल्य 60 से 70 लाख रूपये है.

demolished berasia gaushala
अतिक्रमण मुक्त हुई गौशाला

By

Published : Feb 8, 2022, 10:59 PM IST

बैरसिया। बसई गौशाला अतिक्रमण मुक्त हो गई है. शासकीय भूमि पर अनाधिकृत कब्जा हटाए जाने के क्रम में, तहसील बैरसिया के ग्राम बसई स्थित गौ सेवा भारती की संचालिका निर्मला शांडिल्य द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाकर, फसल बोकर, फेंसिंग एंव अन्य प्रकार से किये गये अतिक्रमण (demolished berasia gaushala) को हटाने की कार्रवाई की गई है. बैरसिया एसडीएम आदित्य जैन दल बल के साथ मंगलवार सुबह गौशाला पहुंचे और गौशाला संचालिका के अतिक्रमण को ध्वस्त किया. अतिक्रमण मुक्त की गई ढाई एकड़ भूमि का मूल्य 60 से 70 लाख रूपये है.

अतिक्रमण मुक्त हुई गौशाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details