मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

CAA पर बीजेपी चलाएगी जन-जागरण अभियान, कहा-कांग्रेस के झूठ का करेंगे पर्दाफाश

सीएए और एनआरसी की जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी अब जन जागरण अभियान चलाएगी. बीजेपी का यह अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा. जहां बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेशभर में लोगों के तक पहुंचकर उन्हें सीएए की जानकारी देंगे.

bjp ledars
बीजेपी नेता

By

Published : Dec 26, 2019, 9:08 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार सीएए कानून मध्य प्रदेश में लागू नहीं करने की बात कह चुकी है. तो बीजेपी सीएए को प्रदेश में लागू कराने की मांग पर अड़ी है. सीएए के मामले में प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें सीएए से जुड़ी जानकारियां जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है.

राकेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे पर बीजेपी सीधे जनता से संवाद करेगी. जिसके तहत इस कानून की जानकारी प्रत्येक नागरिक को दी जाएगी. इस आयोजन को जन जागरण अभियान के नाम से प्रदेशभर में चलाया जाएगा. जिसके तहत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश भर में रैलियां निकाली जाएंगी और आम सभाओं का आयोजन भी किया जाएगा.

राकेश सिंह ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदेशभर में जनता को दिखाई जाएगी. जिससे इस कानून की जानकारी और बारीकियों के बारे में जान सकेंगे. ताकि कांग्रेस द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी से प्रदेश की जनता अवगत हो और सीएए के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल में न फंसे. इस बैठक में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव से लेकर तमाम नेता मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details