मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को बीजेपी विधायक संजय पाठक ने किया खारिज, कहा- बीजेपी मेरा घर - बीजेपी विधायक संजय पाठक

बीजेपी विधायक संजय पाठक ने कांग्रेस में वापसी की खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में ही रहेंगे. वहीं बीजेपी के और विधायक राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि पार्टी के सभी विधायक एक जुट है. जबकि कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाले नारायण त्रिपाठी अब भी बीजेपी में हैं.

बीजेपी विधायक संजय पाठक

By

Published : Aug 1, 2019, 11:31 PM IST

भोपाल।बीजेपी के दो विधायकों का कांग्रेस को समर्थन करने के बाद मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि पूर्व मंत्री संजय पाठक भी कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं. लेकिन संजय पाठक ने इन सभी खबरों को महज एक अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, कोई पार्टी किसी नेता को सीधे सीएम नहीं बना सकती, मैं बीजेपी में हूं और बीजेपी में ही रहूंगा.

बीजेपी विधायक संजय पाठक और राजेंद्र शुक्ल

संजय पाठक ने कहा पार्टी सभी का सम्मान करती है, बीजेपी ने मुझे भी बहुत कुछ दिया है. मुझे मंत्री बनाया था. बीजेपी में सभी का सम्मान होता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि किसी को भी मुख्यमंत्री बना दें. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार बीजेपी विधायकों को परेशान कर रही है जो दुखद है सरकार को सबको बराबरी से देखना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बीजेपी विधायकों को लालच देने की जो खबरें आ रही है अगर ऐसा है तो कांग्रेस गलत दिशा में काम कर रही है.

नारायण त्रिपाठी अभी बीजेपी में ही हैः राजेंद्र शुक्ल
पूर्व मंत्री और विंध्य क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बीजेपी के सारे विधायक एकजुट है. उनका कांग्रेस में जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता, वहीं कांग्रेस के पक्ष में वोट करने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी पर राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि नारायण त्रिपाठी अभी बीजेपी में है, क्योंकि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है. पार्टी ने उन्हें बैठक में आमंत्रित भी किया था.

माना जा रहा था कि कांग्रेस खासतौर से उन विधायकों को टारगेट कर रही है जो पहले कांग्रेस में रहे हैं. ऐसे में संजय पाठक का नाम सबसे पहले आ रहा है. पाठक पुराने कांग्रेसी रहे हैं. जिसके चलते उनके कांग्रेस में वापसी का अटकलों का दौरा सियासी हलकों में तेजी से चल रहा है. लेकिन फिलहाल तो संजय पाठक ने इसे सिरे से खारिज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details