मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
news today

By

Published : Jan 25, 2021, 4:59 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 5:11 AM IST

रीवा के दो दिवसीय दौरे पर सीएम शिवराज

सीएम शिवराज

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा जाएंगे. इस दौरान वो कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस के बाद सीएम 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा, जिसमें देश भर से बाल पुरस्कार विजेताओं शामिल होंगे. कार्यक्रम को आयोजन दोपरह 12 बजे से किया जाएगा.

इंदौर की पलक शर्मा और हरदा के अनुज जैन को को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

इंदौर की 13 साल की पलक शर्मा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा हरदा निवासी अनुज जैन को राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरुष्कार दिया जाएगा. इन्हें यह सम्मान वर्चुअल कार्यक्रम में दिया जाएगा. हर साल यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित होता था.

आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस

मतदाता दिवस

आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देश भर में मतदाताओं को जागरूकता के कई कार्यक्रम किए जाएगे. बता दें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है.

ई-इपिक की शुरूआत करेंगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग

देश के मतदाताओं को मतदाता दिवस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) का उपहार मिलेगा. इसकी मदद से मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल रूप में रखा जा सकेगा

MP के 450 केंद्रों में होगा कोरोना वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन

मध्य प्रदेश के सोमवार से 450 कोरोना वैक्कसीनेशन केंद्रों में ऐज से कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जाएंगे, इसके लिए प्रदेश को वैक्सीन 10 लाख डोज मिले हैं.

अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता भोपाल में

एथलेटिक्स प्रतियोगिता

अंडर 20 राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजधानी भोपाल में आज से प्रारंभ होगी, जिसमें देश के पांच सौ से अधिक खिलाड़ी शिरकत करेंगे. टीटीनगर स्टेडियम में तीन दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में 20 राज्यों के खिलाड़ी 18 स्पर्धाओं में अपना श्रेष्ठ कौशल प्रदर्शित करेंगे.

दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन

दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में आज से होगा. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान समेंत मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी भी इसमें भाग लेंगे. दावोस एजेंडा का आयोजन 25 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाला है.

झाबुआ में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम

एक शाम शहीदों के नाम

आज झाबुआ में 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में गीत-संगीत के जरिए शहीदों को याद किया जाएगा.

स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ

स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ

रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट का इनिशियल IPO आज खुलेगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 25 जनवरी को खुलकर 28 जनवरी को बंद होगा.

धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई

इलाहाबाद हाई कोर्ट

धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाई कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में धर्मांतरण विरोधी कानून को संविधान के खिलाफ और गैर जरूरी बताते हुए इसे चुनौती दी गई है. इस सुनवाई पर मध्य प्रदेश की भो नजर होगी.

Last Updated : Jan 25, 2021, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details