भोपाल।नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रदेश सरकार पर शनिवार को जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सात लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. आरक्षण को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया अपनाई थी. कमलनाथ सरकार के दौरान हमने 8 फरवरी 2020 को तय किया था कि अधिकारी और कर्मचारियों को क्रमोन्नति दी जानी चाहिए. इस सरकार ने केवल पदनाम दे दिया लेकिन वेतनमान नहीं बढ़ाया. प्रदेश में करीब 62 हजार कर्मचारी बिना प्रमोशन के रिटायर हो चुके हैं. (bhopal shivraj government is doing injustice)
आरक्षण में नहीं भाजपा का विश्वासः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा है कि बीजेपी सरकार प्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है.आरक्षण व्यवस्था में बीजेपी काे कतई विश्वास नहीं है. गोविंद सिंह बोले मोहन भागवत ने बयान दिया था आजादी के 70 वर्ष बाद आरक्षण समाप्त होना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज जगह-जगह बयान दे रहे कि हम पिछड़े वर्ग के हितैषी है. कांग्रेस शासनकाल में आरक्षण को लेकर पहल हुई थी.रोजगार के अवसर को भी नहीं भुना पाई है यह भाजपा सरकार. यह सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ घोर अन्याय है. (leader of opposition govind singh write letter to shivraj singh) (bhopal BJP does not believe in reservation)