भोपाल। आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. (Bhopal Minor Girl Raped) घटना कोहेफिजा थाना के लालघाटी क्षेत्र में एक शासकीय स्कूल के पीछे की है. (Raped In Government School Bhopal) जो शुक्रवार दोपहर लंच टाइम की बताई जा रही है. पुलिस मासूम की शिकायत पर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. (Bhopal Rape Case) आरोपी स्कूल की सफाईकर्मी का पति बताया जा रहा है.
लंच टाइम में हुई थी वारदात: कोहेफिजा थाना प्रभारी थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि बच्ची की उम्र साढ़े 8 साल है. वह लालघाटी के शासकीय स्कूल में 4 क्लास में पढ़ती है. इसी स्कूल में सफाईकर्मी महिला और उसका पति कमरे में रहते हैं. शुक्रवार दोपहर ढाई बजे के आसपास लंच टाइम में छात्रा स्कूल के पीछे बने टायलेट में गई थी. तभी सफाईकर्मी के पति लक्ष्मी नारायण धानक ने मासूम से अश्लील हरकत करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की.