भोपाल।राजधानी के गुनगा थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक 60 साल की बुजुर्ग के साथ गैंगरेप किया गया है. आरोपियों से महिला का पुराना विवाद चल रहा था. इसी को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया. आरोपी ससुर और दामाद ने महिला से मारपीट कर उसके घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है(Bhopal neighbour Raped women). पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय शख्स और उसके दामाद के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है. (Gangrape in Bhopal)
आरोपियों ने महिला के साथ की मारपीट:थाना प्रभारी उमेश राय ने बताया कि 60 वर्षीय महिला गुनगा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहती है. इसी गांव में राम प्रसाद कुशवाहा नाम का 65 साल का बुजुर्ग भी रहता है. दोनों का लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है. घटना वाले दिन जब महिला घर में अकेली थी, तब आरोपी बुजुर्ग ने उसके साथ पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दी. दूसरी तरफ से महिला ने भी इसका विरोध करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते जब दोनों के बीच विवाद बढ़ गया तो राम प्रसाद अपने दामाज बबलू कुशवाहा को साथ में लेकर महिला के घर में घुस गया. घर में दाखिल होते ही दोनों ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की. (Bhopal Rape Case)