भोपाल। राजधानी भोपाल में एम्स से अपनी डयूटी पूरी कर घर लौट रहे दो डॉक्टर्स से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त दो जूनियर डॉक्टर्स स्कूटी से घर लौट रहे थे. उनका कहना है कि एम्स के पास ही सर्चिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोक लिया पूछताछ के बाद मारपीट की. जिससे लड़के के हाथ में और लड़की के पैर में चोट आई है.
एम्स से ड्यूटी कर वापस लौट रहे डॉक्टरों के साथ भोपाल पुलिस ने की मारपीट
भोपाल में पुलिस पर ड्यूटी से लौट रहे दो डॉक्टरों से मारपीट करने की बात सामने आई है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बताने के बाद भी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की वे डॉक्टर हैं.
एम्स ओपीडी में तैनात डॉ रिपुपर्णा के मुताबिक बुधवार शाम वे ड्यूटी के बाद अपने एक साथी डॉक्टर युवराज के साथ स्कूटी से साकेत नगर स्थित अपने घर लौट रही थीं. जब वे एम्स के गेट नंबर एक पर पहुंचीं, तभी वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोक लिया और घूमने का कारण पूछा. दोनों का कहना है कि उन्होंने बताया कि वे एम्स में डॉक्टर हैं. बावजूद पुलिस ने उनके साथ सख्ती बरती.
डॉक्टरों का कहना कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की जिससे एक पैर में चोट लगी, तो दूसरे हाथ में चोट लगी है. घटना के बाद दोनों ने मामले की शिकायत जब अपने सीनियरों से की, उसके बाद दोनों ने मिलकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. डॉक्टरों का कहना है कि, अगर अब पुलिस इस तरह से डॉक्टरों के साथ ही बर्ताव करेगी तो क्या होगा.