मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एम्स से ड्यूटी कर वापस लौट रहे डॉक्टरों के साथ भोपाल पुलिस ने की मारपीट

भोपाल में पुलिस पर ड्यूटी से लौट रहे दो डॉक्टरों से मारपीट करने की बात सामने आई है. डॉक्टरों का कहना है कि यह बताने के बाद भी पुलिस ने उनके साथ मारपीट की वे डॉक्टर हैं.

By

Published : Apr 9, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 4:02 PM IST

bhopal
दोनों डॉक्टर्स

भोपाल। राजधानी भोपाल में एम्स से अपनी डयूटी पूरी कर घर लौट रहे दो डॉक्टर्स से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के वक्त दो जूनियर डॉक्टर्स स्कूटी से घर लौट रहे थे. उनका कहना है कि एम्स के पास ही सर्चिंग कर रही पुलिस ने उन्हें रोक लिया पूछताछ के बाद मारपीट की. जिससे लड़के के हाथ में और लड़की के पैर में चोट आई है.

डॉक्टरों ने की शिकायत

एम्स ओपीडी में तैनात डॉ रिपुपर्णा के मुताबिक बुधवार शाम वे ड्यूटी के बाद अपने एक साथी डॉक्टर युवराज के साथ स्कूटी से साकेत नगर स्थित अपने घर लौट रही थीं. जब वे एम्स के गेट नंबर एक पर पहुंचीं, तभी वहां पेट्रोलिंग कर रही पुलिसकर्मियों ने दोनों को रोक लिया और घूमने का कारण पूछा. दोनों का कहना है कि उन्होंने बताया कि वे एम्स में डॉक्टर हैं. बावजूद पुलिस ने उनके साथ सख्ती बरती.

डॉक्टर्स ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

डॉक्टरों का कहना कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की जिससे एक पैर में चोट लगी, तो दूसरे हाथ में चोट लगी है. घटना के बाद दोनों ने मामले की शिकायत जब अपने सीनियरों से की, उसके बाद दोनों ने मिलकर मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. डॉक्टरों का कहना है कि, अगर अब पुलिस इस तरह से डॉक्टरों के साथ ही बर्ताव करेगी तो क्या होगा.

Last Updated : Apr 10, 2020, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details