भोपाल।बिजली के बिल जमा कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को भोपाल क्राइमब्रांच ने नोएडा से गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ समय से पूरे प्रदेश से बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर ऑनलाइन पेमेंट करवाने के जरिए ठगी की शिकायतें आ रही थीं. ये ठग बिजली का बिल जमा ना होने की जानकारी देकर कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं. खास बात यह है कि ठगी का मास्टमाइंड 9 क्लास तक पढ़ा है और सफाईकर्मी का काम करता है.
बिजली कनेक्शन काटने की देते थे धमकी:भोपाल पुलिस केसहायक अतिरिक्त आयुक्त साइबर क्राइम अक्षय चौधरी ने बताया आरोपी बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे. उन्हें कहते थे कि आपका बिजली का बिल बकाया है आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. बिलजली बिल अपडेट कराने के नाम पर ये शातिर अपराधी लोगों से एक ऐप डाउनलोड करने को कहते थे. इस एनी डेस्क मिरर ऐप के जरिए बिल अपडेट कराने के लिए डाला गया उपभोक्ता का ओटीपी व पिन देख लेते थे. इसके बाद लोगों के खातों से पैसे निकाल लेते थे. अकेले मध्यप्रदेश ही नहीं ये शातिर आरोपी दूसरे राज्यों में सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.
Bhopal Crime News: सुपर कॉप सचिन अतुलकर के नाम फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
भोपाल में की 3 लाख की ठगी: आरोपियों नेभोपाल के रहने वाले फरियादी केशव सिंह निवासी बाबडिया कला भोपाल के साथ बिजली बिल अपडेट कराने के नाम पर 3 लाख की ठगी की थी. जिसकी केशव सिंह ने पुलिस की सायबर क्राइम शाखा भोपाल में शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नम्बर व जिस खाते में ट्रांजेक्शन हुआ उसके खिलाफ अपराध क्रमांक-120 / 22 धारा 419, 420 का मामला दर्ज किया गया था.
नोएडा से हुए गिरफ्तार:साइबर क्राईम ब्रान्च भोपाल की टीम ने 2 शातिर अपराधियों को नोएडा उ.प्र.से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, सिम कार्ड,1 चैक बुक को जब्त किया गया है. आरोपी के अन्य साथियों के तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी 9 वीं पास हैं. मुख्य आरोपी नितिन सेक्टर 81 नोएडा का रहने वाला है जो पेश से सफाईकर्मी है. दूसरा आरोपी अजय कुमार पेशे से दर्जी है इसका काम फर्जी खाते खुलवाना था.
बिजली विभाग ने जारी की एडवायजरी:बिजली विभाग ने इस मामले को लेकर एडवायजरी भी जारी की है.जिसमें लोगों से अपील की गई है. निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखे-बिल भुगतान हेतु बिजली विभाग की ऑफिशियल व रजिस्टरर्ड साईट से ही अपना बिल जमा करें. बिजली विभाग द्वारा निजी नम्बरों का किसी भी प्रकार का मैसेज या कॉल नहीं किया जाता. किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें. ठगी से बचने के लिए याद रखें कि बिजली विभाग बिजली कनेक्शन काटने या बिजली बिल भुगतान के लिए किसी प्रकार का कोई निजी मोबाईल नम्बर से मैसेज पर कॉल नहीं किया जाता.