भोपाल।क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal crime branch police) ने दो साल से फरार एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस लुटेरी दुल्हन के कई नाम हैं, पूजा, रिया, रीना सुल्ताना नाम से यह पिछले 2 साल से ठिकाने बदल-बदलकर पुलिस को गुमराह कर भोपाल में रह रही थी. प्रदेश में उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम सहित कई जिलों में मामले भी दर्ज है. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है कि, लुटेरी दुल्हन की पहचान बुधवारा निवासी सीमा (32) खान के रूप में हुई है. महिला को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. गैंग के बाकी सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है. (Bride of 15 Husbands)
2 साल पहले दर्ज हुआ था प्रकरण: शाजापुर जिले के कालापीपल मंडी निवासी कांताप्रसाद ने 2 साल पहले इस मामले की शिकायत की थी. तब से क्राइम ब्रांच को इस लुटेरी दुल्हन की तलाश थी. मामले में इस लुटेरी दुल्हन ने दलाल दिनेश पांडेय नाम के युवक के जरिए 85 हजार रुपये लेकर कांताप्रसाद से पूजा उर्फ रिया बनकर शादी की थी. शादी के 8 दिन बाद दिनेश पांडे ने कांताप्रसाद को फोन कर पूजा की भाभी का ऑपरेशन होना बताया था. इसके बाद लुटेरी दुल्हन पूजा घर से 25 हजार रुपये लेकर भोपाल चली गई, फिर वापस नहीं गई. जब कांताप्रसाद भोपाल पहुंचा तो पता चला कि, उसने कहीं और शादी कर ली है. फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरु कर दी है.
शादी के तीसरे दिन दुल्हन सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार, पति काट रहा थाने के चक्कर