मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Online Marijuana तस्करी मामला, ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आपको बता दें, कि 7 दिन पहले Bhind police पुलिस ने भिंड के गोहद में कार्रवाई कर ऑनलाइन (Online Marijuana) मंगाए गए गांजे (marijuana smuggling) के साथ एक तस्कर और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.अब ई- कॉमर्स (e-commerce company Amazon) कंपनी ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है.

FIR AGAINST ONLINE COMPANY AMAZON IN BHIND
अमेजन ऑनलाइन कंपनी पर भिंड में एफआईआर

By

Published : Nov 20, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:23 PM IST

भिंड.भिंड जिले में पिछले दिनों ऑनलाइन मेरिजुआना (marijuana smuggling) तस्करी मामले के खुलासे के बाद अब ई- कॉमर्स (e-commerce company) कंपनी ASSL Amazon को मामले में आरोपी बनाया है. मामले में कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि 7 दिन पहले पुलिस ने भिंड के गोहद में कार्रवाई कर ऑनलाइन (Online Marijuana) मंगाए गए गांजे के साथ एक तस्कर और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था.

अमेजन ऑनलाइन कंपनी पर भिंड में एफआईआर
NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामलागोहद थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. जिसमें 21 किलो गांजे (Marijuana) के साथ आरोपी सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर आरोपी बनाया गया था. इसके साथ ही एक अन्य साथी आरोपी मुकुल जायसवाल और ग्राहक चित्रा वाल्मीक को भी हिरासत में लिया था.
अमेजन ऑनलाइन कंपनी पर भिंड में एफआईआर
e-commerce company amazon की मदद से Marijuana की तस्करीपुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गांजे की सप्लाई और तस्करी ई- कॉमर्स कंपनी amazon की मदद से करने की बात कबूल की थी. इस मामले में पुलिस की जांच में सामने आए नाम और तथ्यों को लेकर ASSL Amazon नाम की कंपनी से जानकारी तलब की गई थी. कंपनी ने पुलिस के सवालों का जवाब प्रस्तुत किया. जिसकी जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी सूरज रवैया और मुकुल जायसवाल Babu TAX नाम की एक फर्जी कंपनी बना कर अमेजन कंपनी के सेलर के रूप में रजिस्टर हुए और STEVIA( कढ़ी पत्ते) के रूप में अपने निश्चित ग्राहकों को तय स्थानों पर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से स्टीविया के नाम पर गांजे की सप्लाई कराते थे. पुलिस का कहना है कि इस मामले में ASSL Amazon ई कॉमर्स कंपनी द्वारा दिये गए जवाब और जांच में सामने आए तथ्य आपस मे मेल नहीं खा रहे थे.कंपनी के कार्यकारी निदेशको को बनाया आरोपीआपको बता दें कि इस मामले में हाल ही में ई-कॉमर्स (e-commerce company Amazon)कंपनी (ASSL Amazon) के वकीलों ने पुलिस से मुलाकात कर कंपनी द्वारा जांच में पूर्ण सहयोग की बात कही थी. इसके बाद ही उनकी तरफ से पुलिस के सवालों का जवाब दिया गया, पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब और मामले की जांच में सामने आए तथ्यों में भिन्नता पाई गई. इस आधार पर पुलिस ने अब ई-कॉमर्स कंपनी ASSL amazon के कार्यकारी निदेशकों के खिलाफ NDPS ACT 1985 की धारा 38 के तहत आपराधिक कृत्य में शामिल होने की वजह आरोपी बनाया है.

क्या है स्टीविया

यह सूरजमुखी परिवार (एस्टरेसिया - Asteraceae) के झाड़ी और जड़ी बूटी के लगभग 240 प्रजातियों में पाया जाने वाला एक पौधा है। स्टेविया को भारत में मीठा नीम, कढ़ी पत्ता या चीनी के पत्ते जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है.

आरोपियों से मिली थी अमेजन की पैकिंग सामाग्री
आपको बता दें कि पुलिस को (Marijuana Drug) गांजे की ऑनलाइन तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करने के दौरान मुख्य आरोपी सूरज पवैया के पास से 21 किलो गांजा और भारी मात्रा में अमेज़न कंपनी की पैकिंग सामग्री भी मिली थी, जिसकी प्रारंभिक जांच में आरोपियों ने पिछले 4 महीने में 1 टन गांजे की ऑनलाइन तस्करी की बात कबूल कि थी साथ ही आरोपी के पास अमेज़न के साथ किए गए 1 करोड़ 10 लाख के ट्रांसक्शन के सबूत भी सामने आए थे. आरोपियों नें इस बात का भी खुलासा किया था इन ऑर्डर्स पर कंपनी द्वारा 66.66 प्रतिशत कमीशन भी लिया जाता था.

-अमेजन पैकिंग की काली पॉलीथीन .

- पैकिंग हेतु अमेजन लेबलिंग वाली टैप.

-खाली डब्बे जिस पर अमेजन वाली काली पॉलीथीन लगी थी.

-एयर एशिया एयरलाइंस विशाखापटनम का 12 नवंबर का फ्लाईट टिकट.

- इंडिगो एयरलाइंस का दिनांक 09 नवंबर 2021 का ग्वालियर और दिल्ली का टिकट जब्त किया था.

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details