मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Barkatullah University Convocation: दीक्षांत समारोह में मंत्री मोहन यादव बोले- शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए बनेगी प्रोत्साहन नीति - बीयू दीक्षांत समारोह में पहुंचे मंत्री मोहन यादव

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पहली बार बीयू परिसर के बाहर आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे एमपी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने 27 गोल्ड मेडलिस्ट, 72 पीएचडी, और 94 पीजी के छात्रों को डिग्रियां प्रदान की. इस मौके पर मोहन यादव ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए निजी क्षेत्रों को भी आगे बढ़ाया जा रहा है, इसके लिए जल्द ही नीति निर्धारण की जाएगी. Barkatullah University Convocation, MP minister Mohan Yadav

Barkatullah University Convocation
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह

By

Published : Sep 7, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 6:33 PM IST

भोपाल।बुधवार को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह रविंद्र भवन में आयोजित किया गया, जिसमें एमपी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र और डिग्रियां प्रदान कीं. वहीं गोल्ड मेडलिस्ट स्टूडेंट को मेडल से सम्मानित किया गया, जिसमें 27 गोल्ड मेडल, 94 पीजी और 72 पीएचडी वाले छात्रों को दिए गए. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और रोज़गार उन्मुख बनाने निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए बेहतर संस्थागत व्यवस्था सुनिश्चित करने प्रोत्साहन नीति का प्रस्ताव बनाया गया है, मंत्रि-परिषद की मंजूरी के बाद इस नीति को प्रदेश में लागू किया जाएगा. Barkatullah University Convocation

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में मंत्री मोहन यादव

महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास गति होगी तीव्र:मोहन यादव ने कहा कि, "राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के सूचकांकों को निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए निजी क्षेत्र की सक्रिय एवं सकारात्मक भागीदारी आवश्यक है. निजी क्षेत्र की भागीदारी से प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में स्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी, इससे शिक्षण प्रणाली, तकनीक के प्रयोग, शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन, शिक्षक-प्रशिक्षण शिक्षण संस्थानों के प्रबंधन, पाठ्यक्रम निर्माण, कौशल संवर्धन आदि महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विकास की गति तीव्र होगी. निजी क्षेत्र की भागीदारी एवं निवेश नीति का लक्ष्य ऐसी संस्थागत व्यवस्था स्थापित करना है, जिससे उच्च शिक्षा में निजी निवेश प्रोत्साहित हों. प्रदेश में उच्च शिक्षा के अवसर सुलभता से विशेष कर अनुसूचित क्षेत्रों में उपलब्ध कराना है, इससे न सिर्फ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शोध परियोजनाओं का समुचित विकास सुनिश्चित होगा बल्कि आईटी के क्षेत्र में भी बेहतर प्रयोग होंगे. MP minister Mohan Yadav

उच्च शिक्षा मंत्री का बयान, इस वर्ष नहीं होंगे छात्र संघ के चुनाव,जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हुए थे शामिल

पारंपरिक गणवेश में पहुंचे विद्यार्थी: बीयू के दीक्षांत समारोह में छात्र छात्राएं पारंपरिक गणवेश में पहुंचे. छात्र जहां कुर्ता पजामा पहने थे, वहीं छात्राएं सूट और साड़ी में डिग्रियां लेने पहुंची. इस अवसर पर छात्रों ने भगवा और पीले कलर के साफे बांधे नजर आए.

Last Updated : Sep 7, 2022, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details