मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कोहरे की चादर में लिपटा भोपाल, बारिश के बाद मध्य प्रदेश में बढ़ी ठंड

12 दिसंबर को अचानक मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ और प्रदेश के कई जगहों पर तेज बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं आज भी कल हुई बारिश का असर राजधानी भोपाल में दिख रहा है. यहां सुबह पूरी तरह से कोहरा छाया रहा.

fog in bhopal
भोपाल में छाया कोहरा

By

Published : Dec 13, 2019, 10:04 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में अचानक हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. राजधानी भोपाल भी आज कोहरे से ढंका रहा. कोहरे की वजह से विजिबलिटी घट गई और लोगों को अपनी गाड़ियों की लाइट जलाकर सफर करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार बादल छंटने के बाद राजधानी में तेज सर्दी शुरू होगी.

भोपाल ने ओढ़ी कोहरे की चादर

बीती रात बादलों की गरज के साथ हुई तेज बारिश ने राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश के मौसम को और ठंडा कर दिया. तापमान में आई गिरावट ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में अभी भी बादल छाए हुए हैं और जैसे ही बादल पूरी तरह से छंटेंगे, तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी.

किसानों के लिए आफत की बारिश

राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों में बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई. मंडियों में फसल बेचने के लिए पहुंच रहे किसानों को बारिश से नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश पर कृषि मंत्री सचिन यादव ने देर रात ट्वीट कर किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details