मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

इरफान खान के निधन पर शाहवर अली ने जताया दुख, कहा-हमारी यादों में हमेशा चमकते रहेंगे - फिल्म जगत में छाया शौक

इरफान खान के निधन पर अभिनेता शाहवर अली ने गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि इरफान का यूं चले जाना बहुत दुख की बात है. वे हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. उनसे ही मैंने बहुत कुछ सीखा है.

bhopal news
शाहवर अली, अभिनेता

By

Published : Apr 29, 2020, 6:27 PM IST

भोपाल।इरफान खान के निधन से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है, हर कोई उन्हें याद कर श्रृद्धांजलि दे रहा है. भोपाल के अभिनेता शाहवर अली ने भी इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए उनसे जुड़े अपने अनुभव सांझा किए. शाहवर अली ने कहा कि इरफान खान को कभी नहीं भुलाया जा पाएगा.

शाहवर अली, अभिनेता

अभिनेता शाहवर अली ने इरफान खान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन की खबर सुनकर में स्तब्ध हूं. इरफान मेरे बहुत करीबी थे उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं. वो मेरे इंस्पिरेशन रहे हैं, मैं उनका बहुत बड़ा फैन था और हमेशा रहूंगा. उन्होंने बताया कि इरफान जब भी भोपाल आया करते थे, सभी से मिलते थे चाहे वो छोटा हो या बड़ा.

शाहवर अली ने कहा आज बॉलीवुड से एक चमकता हुआ सितारा चला गया लेकिन वो हमारी यादों में हमेशा चमकते रहेंगे, इरफान खान बहुत अच्छे कलाकार थे उनसे हर किसी को इंस्पिरेशन मिलती है. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब मैं इरफान खान की एक्टिंग का बहुत बड़ा फैन था और उन्ही की एक्टिंग से मैंने बहुत कुछ सीखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details