भोपाल।कोरोना वायरस से आज पूरी दुनिया लड़ाई लड़ रही है, लेकिन भोपाल से आज एक राहत भरी खबर आई है. राजधानी के कोविड-19 सेंटर चिरायु हॉस्पिटल से 20 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए. डिस्चार्ज किए गए सभी मरीजों को उनके घर रवाना कर दिया गया. राजधानी भोपाल को रेड जोर में रखा गया है. इंदौर और उज्जैन के साथ- साथ सबसे अधिक कोरोमा मरीज भोपाल में ही पाए गए हैं. हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर भी भोपाल में दूसरे शहरों की अपेक्षा अच्छी है.
भोपाल के चिरायु अस्पताल में 20 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद किए गिए डिस्चार्ज - chirayu hospital
राजधानी भोपाल से कोरोना संकट के बीच राहत देने वाली खबर आई है, सोमवार को 20 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए. फिलहाल सभी को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल से 20 कोरोना पेशेंट हुए डिस्चार्ज
डिस्चार्ज हुए लोगों में पुलिसकर्मियों के साथ उनके छोटे बच्चे भी शामिल हैं. राजधानी भोपाल में 1 वर्ष के बच्चों से लेकर आज 84 वर्ष के बुजुर्ग कोरोना महामारी से जंग जीतकर अपने घर को लौटे हैं. इस मौके पर सभी ने खुशी भी जाहिर की है. डिस्चार्ज किए गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. राजधानी के चिरायु अस्पताल से लगातार कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जाने का सिलसिला जारी है.