मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मानसून की दस्तक भी गर्मी से नहीं दिला पाई राहत, महिलाओं ने अचलेश्वर महादेव को दी अर्जी - high tempreture in gwalior

ग्वालियर-चंबल अंचल में अब तक बेतहासा गर्मी पड़ रही है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही बारिश होगी, इसके लिए महिलाओं ने अचलेश्वर महादेव को अर्जी दी है.

मानसून की दस्तक के लिए महिलाओं ने अचलेश्वर महादेव को दी अर्जी

By

Published : Jun 26, 2019, 8:29 PM IST

ग्वालियर। भले ही प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी हो, लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल में बारिश की फुहार भी मौसम को सुहाना नहीं कर सकी. मौसम में बदलाव और सीजन में अच्छी बारिश को लेकर शहर की महिलाओं ने अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर उनका अभिषेक किया और भोलेनाथ को बारिश की अर्जी दी.

मानसून की दस्तक के लिए महिलाओं ने अचलेश्वर महादेव को दी अर्जी


अर्जी के माध्यम से महिलाओं ने मांग की कि इस बार अच्छी बारिश हो, ताकि किसानों को फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिल सके. साथ ही जल संकट से जूझ रहे लोगों को भी राहत मिले. ग्वालियर-चंबल अंचल में अभी भी गर्मी का सितम है और लोगों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details