मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भीषण गर्मी में पानी की कमी से चलते हुई कई वन्य जीवों की मौत, मामले को छुपाने में जुटे अधिकारी

छिंदवाड़ा के जंगलों में पानी की कमी के चलते आधा दर्जन से अधिक मोर, बडी संख्‍या में बंदर और कई जंगली सूअर मृत पाये गये हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, मौके पर पहुंचे अधिकारी ने घटना को छुपाने की कोशिश करते नजर आए.

वन्य जीवों के शव

By

Published : May 30, 2019, 9:18 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले के पश्चिम वन मंडल के सांवरी वन परिक्षेत्र की वन चौकी शंकरपुर के जंगलों में भीषण गर्मी के चलते हुई पानी की कमी के चलते आधा दर्जन से अधिक मोर, बडी संख्‍या में बंदर और कई जंगली सूअर मृत पाये गये हैं.

मृत पाये गये वन्य जीव

पानी के आभाव में जंगली पशु-पक्षी की आये दिन मौत हो रही है, वहीं वन विभाग का अमला पूरी तरह से फील्‍ड से गायब है. ग्रामीणों द्वारा मामले को सामने लाने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी घटना को छुपाने की कोशिश में जुटे गये हैं.

मामले पर वन विभाग के डीएफओ किरण बिसेन का कहना है कि पानी की कमी के चलते इलाका सूखा है, फिर भी पानी की व्यवस्था कराई गई है. यह पूरा क्षेत्र पश्चिम वनमंडल का है और अगर पानी की कमी के चलते जंगली पशु-पक्षी मरे हैं तो वन मंडलाधिकारी से जानकारी लेकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details