दतिया।जिले के भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो पर जमकर बवाल मचा था. वायरल वीडियो का मामला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गया है. जहां जांच के बाद यह वीडियो फर्जी पाया गया है.
वायरल वीडियो मामले में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को राहत, निर्वाचन आयोग की जांच में फर्जी पाया गया वीडियो - Phool Singh Baraiya
दतिया जिले के भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिस पर विपक्ष ने भी निशाना साधा. हालांकि निर्वाचन आयोग की जांच में यह वीडियो फर्जी पाया गया है.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर भांडेर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन पर सामाजिकता को बांटने का आरोप लगा था. इस वीडियो को बीजेपी ने भी मुद्दा बनाया था. जब इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई तो वायरल वीडियो की जांच की गई. जहां में वीडियो पुराना और एडिटेड पाया गया. जबकि वीडियो भांडेर का नहीं था. ऐसा चुनाव का आयोग ने बताया है.
इस मामले को भोपाल निवासी सुनील पांडे ने वायरल वीडियो के चलते बरैया को चुनाव से अयोग्य ठहराने के लिए चुनाव आयोग को एक शिकायत की थी. जिसके बाद फूल सिंह बरैया के द्वारा भी पुलिस और साइबर क्राइम को लिखित आवेदन देकर इस वीडियो की जांच कराने की बात कही थी. जिस पर भी कार्रवाई जारी है.