मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

एक ही परिवार के तीन लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 12 जून को दिल्ली से आए थे नीमच

नीमच के डांगड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मामले का पता चलते ही प्रशासन की टीम ने उनके गांव पहुंचकर उस इलाके को सील कर दिया. इसके बाद पूरे परिवार को क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया.

Corona in Manasa
मनासा में कोरोना

By

Published : Jun 16, 2020, 5:16 AM IST

नीमच। जिले के मनासा तहसील के गांव डांगड़ी में एक परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है. यह परिवार 12 जून को दिल्ली से आया था. इस मामले की जानकारी देते हुए मनासा एसडीएम एसआर सोलंकी ने बताया कि 12 जून को दिल्ली से यह परिवार निकला था, जो गांव डागड़ी का निवासी है. दिल्ली से आने के बाद यह परिवार सीधा मनासा हॉस्पिटल आ गया था. यहां 13 जून को इनके सैंपल लेकर इन्हें द्वारकापुरी धर्मशाला में क्वारेंटाइन कर दिया गया था. आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वैसे यह परिवार तो पहले से ही क्वारेंटाइन था. लेकिन जो ड्राइवर इस परिवार को लेने गया था, उसके सैंपल तो जांच के लिए ले लिए गए थे. इसके बाद उसे क्वारेंटाइन नहीं किया गया.

जैसे ही ड्राइवर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन तुरंत सख्त कार्रवाई करते हुए उसके गांव में पहुंचा. इसके बाद पूरे एरिया को सील करते हुए ड्राइवर के पूरे परिवार को मनासा में क्वारेंटाइन के लिए लाए. इसके अलावा अधिकारी ड्राइवर की ट्रैवल हिस्ट्री निकाल रहे हैं. ड्राइवर को दिल्ली से आए चार दिन हो गए. इस दौरान अगर ड्राइवर और लोगों के संपर्क में आया होगा तो कोराना मरीजों की संख्या बढ़ भी सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details