दमोह। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के अलग-अलग स्थानों पर मौजूद तालाबों के गहरीकरण का काम किया जा रहा है. तालाबों के गहरीकरण के काम से बारिश के दिनों में पानी भराव के अच्छे हालात निर्मित होंगे, जिससे लोगों को जल समस्या से निजात भी मिल सकेगी और भूमिगत जल भी बढ़ सकेगा.
तालाबों के गहरीकरण का काम शुरू, पानी की समस्या होगी दूर
पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका शहर के सबसे बड़े तालाब के गहरीकरण का काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा जल संग्रहण हो सके. इससे भूमिगत जल का स्तर बढ़ने में मदद मिलेगी.
तालाबों के गहरीकरण का काम शु
दमोह जिला मुख्यालय पर स्थित फुटेरा तालाब शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले का सबसे बड़ा तालाब है. कई एकड़ में फैला यह तालाब दिन-ब-दिन छोटा होता जा रहा है. तालाब से लोगों को भरपूर पानी मिले, साथ ही भूमिगत जल स्रोत भी रिचार्ज हो सके, इसी उद्देश्य से कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर नगर पालिका ने गहरीकरण का काम शुरू कर दिया है.