रीवा। फिलहाल चुनावी मौसम है. नेता वोट मांगने पांच सालों बाद लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. लोगों को विकास के नाम पर कई ख्वाब दिखाए जा रहे हैं. ऐसे ही कुछ ख्वाब पिछले चुनाव के वक्त रीवा के लोगों को दिखाए गये थे, जो हवा-हवाई साबित हुए हैं. यही वजह है कि जिले के गोकुल गांव अंबा के ग्रामीणों को आज भी जरूरी सुविधाओं का इंतजार है.
गोकुल गांव अंबा की स्थिति बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के उन दावों की पोल खोलती है जो वह कई मंचों से देते रहते हैं. ये गांव जलसंकट से भी बेहाल है. स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है. शिक्षा व्यवस्था से लेकर सड़कों तक सभी की हालत खराब है. इससे ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.