मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ससुराल से लौटते ही शादी कराने वाले पंडित के साथ भागी दुल्हन

विदिशा में एक युवती शादी कराने वाले पंडित के साथ भाग गई. साथ में शादी में मिले गहने व नकदी भी साथ ले गयी.

पंडित के साथ भागी दुल्हन

By

Published : May 29, 2019, 4:54 PM IST

Updated : May 29, 2019, 9:40 PM IST

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती शादी कराने वाले पंडित के साथ ही कथित तौर पर भाग गई है. युवती अपने साथ नकदी और जेवरात भी ले गई है. परिजनों ने युवती के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पंडित के साथ भागी दुल्हन

सिरोंज थाने की पुलिस के अनुसार, ग्राम टोरी बागरोद की युवती (परिवर्तित नाम) रेनू बाई 21 वर्ष लापता है. युवती का विवाह सात मई को गंजबासौदा के आसट गांव के निवासी एक युवक के साथ हुआ था. रेनू का विवाह पंडित विवेक महाराज ने संपन्न कराया था. युवती 23 मई से लापता है और वह अपने साथ नकदी व जेवरात भी ले गई है.

आशंका जताई जा रही है कि युवती विवाह संपन्न कराने वाले पंडित (परिवर्तित नाम) विवेक के साथ भागी है. कथित तौर पर रेनू के विनोद से संबंध थे. पुलिस ने रेनू के परिजनों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 29, 2019, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details