मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, हत्या का आरोपी गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश के झांसी के टहरौली में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी

By

Published : Apr 9, 2019, 3:37 PM IST

टीकमगढ़। उत्तरप्रदेश के झांसी के टहरौली में हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को लाश का पता बताया, जिसके आधार पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी


दरअसल आरोपी चरण पटेल और राजेश के बीच लंबे समय से विवाद था, लेकिन कुछ दिनों पहले दोनों की सुलह हो गई थी. इस बीच आरोपी चरण राजेश को पार्टी करने के बहाने से अपने साथ ले गया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर 3 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी और लाश को टीकमगढ़ जिले के सुनोनि गांव के जंगल दफना दिया.


मृतक के घर वापस नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश की और उसके नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मृतक के परिवारवालों को किसी ने बताया कि उन्होंने राजेश को चरण पटेल के साथ जाते देखा था. पुलिस ने परिजनों की सूचना पर राजेश को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान राजेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details