मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

नौतपा खत्म होने के बाद भी जारी है गर्मी का कहर, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन

प्रदेश के लगभग सभी संभागों में सोमवार को भी तापमान में बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही लू का कहर भी जारी है. राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्द होने की संभावना है. जो कि साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके अलावा गुना, दतिया, सागर, दमोह, रायसेन, राजगढ़ में लू के लिए रेड अलर्ट और रीवा, मंडला, सीधी, जबलपुर, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम की जानकारी देते हुए.

By

Published : Jun 3, 2019, 7:13 PM IST

भोपाल। रविवार को नौतपा भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन तापमान में कमी नहीं आई. प्रदेश के लगभग सभी संभागों में सोमवार को भी तापमान में बढ़त दर्ज की गई है. इसके साथ ही लू का कहर भी जारी है. वहीं मौसम और स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है.

आम लोग और मौसम वैज्ञानिक


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि गर्मी से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल परार्थ के सेवन करें, थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहें, बाहर निकलते समय सिर ढककर रखें. लोग भी धूप में कम से कम बाहर निकल रहे हैं, उसके साथ ही पानी, जूस और नारियल पानी पी रहे हैं.


मौसम विभाग ने बताया कि आज भी तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. राजधानी भोपाल में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्द होने की संभावना है. जो कि साल 2014 का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके अलावा गुना, दतिया, सागर, दमोह, रायसेन, राजगढ़ में लू के लिए रेड अलर्ट और रीवा, मंडला, सीधी, जबलपुर, बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details