मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कहीं नहीं जाते सीएम कमलनाथ: गोविंद सिंह - mp news

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा है कि सीएम कमलनाथ बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कहीं नहीं जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के लिए जाना अनिवार्य नहीं है. न ही ऐसी कोई परंपरा है.

गोविंद सिंह, कैबिनेट मंत्री

By

Published : May 30, 2019, 5:11 PM IST

ग्वालियर। प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की बात पर प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ बिना आमंत्रण के स्वाभिमान बेचकर कहीं नहीं जाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम की शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के लिए जाना अनिवार्य नहीं है. न ही ऐसी कोई परंपरा है.

गोविंद सिंह, कैबिनेट मंत्री


इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. रही भोपाल से नवर्निवाचित सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर तो उनके पिता तो पार्षद भी नहीं बन पाए, वह क्या मेरा मुकाबला करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वह प्रज्ञा जैसे किसी भी फालतू सवाल का जवाब नहीं देते हैं.


दरअसल, मंत्री गोविंद सिंह अपने अल्पप्रवास पर ग्वालियर आएं हुए थे, इस दौरान ये उन्होंने ये बातें कहीं. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details